दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Katrina Kaif: फ्लॉवर प्रिंटेड सलवार सूट छाया कैटरीना कैफ का देसी एयरपोर्ट लुक, फैन बोला- अब आपको बच्चा... - Katrina Kaif stuns in yellow printed salwar suit

सुबह एयरपोर्ट पर कैटरीना कैफ अपने देसी लुक में लोगों का दिल जीत ली है. एक्ट्रेस ने एयरपोर्ट पर एथनिक आउटफिट में नजर आई है. पीले रंग के प्रिंटेड सलवार सूट के साथ जूतियों में कहर ढाह रही थी.

Katrina Kaif stuns in ethnic look
कैटरीना कैफ देसी लुक

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 13, 2023, 11:11 AM IST

मुंबई: 'टाइगर 3' एक्ट्रेस कैटरीना कैफ हमेशा ही अपने सिंपल लुक से फैंस का दिल जीत लेती है. कैटरिना हमेशा अपने फैशन सेंस को ध्यान में रखते हुए कपड़े पहनती है. एक्ट्रेस बॉलीवुड के टॉप एक्ट्रेस के लिस्ट में उनका शुमार है. वैसे तो कैटरिना हर आउटफिट में ही खूबसूरत दिखती है, लेकिन देशी लुक में तो और ज्यादा उनकी खूबसूरती निखर जाती है. आज सुबह ही एक्ट्रेस को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया है. कैटरीना एयरपोर्ट पर एथनिक आउटफिट में नजर आई है. एक्ट्रेस ने पीले रंग के प्रिंटेड सलवार सूट पहन रखा था. सलवार सूट में कैटरीना एयरपोर्ट पर देशी लुक में छा गई थी.

देशी लुक में कैटरीना एयरपोर्ट छा गई
सुबह एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस ने हल्के पीले रंग के सलवार सूट पहना था. एक्ट्रेस ने ऐसे ड्रेस को चुना था, जो फैशनेबल के साथ ही आरामदायक भी था. सूट के साथ उन्होंने जूतियों भी पहन रखी थी. इसके साथ में चश्मा भी लगा रखा था. इस लुक पर फांस उन पर फिदा होने से खुद को रोक नहीं पाए है. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का एयरपोर्ट वाला वीडियो खुब तेजी से वायरल हो रहा है. लोगों को कैटरीना का ये लुक काफी पसंद आ रहा है. एक फैन ने कहा है अब आपको बच्चा कर ने लेना चाहिए.


कैटरीना कैफ की अगली फिल्म 'टाइगर 3' है. सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी 'टाइगर 3' में एक बार फिर देखने को मिलेगी. फिल्म दिवाली पर रिलीज होगी. 'टाइगर 3' का पोस्टर कुछ दिन पहले ही जारी कर दिया गया है. इसके बाद कैटरीना 'मैरी क्रिसमस' फिल्म में विजय सेतुपति के साथ नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें-Vicky Kaushal: शुरुआत में कैटरीना से अटेंशन मिलने पर विक्की को लगता था अजीब, खुद से पूछते थे- 'मैं ही क्यों?'

ABOUT THE AUTHOR

...view details