हैदराबाद :कैटरीना कैफ इन दिनों शूटिंग के साथ-साथ अपनी शादी-शुदा लाइफ भी इन्जॉय कर रही हैं. कैटरीना की झोली में तकरीबन तीन फिल्में हैं, जिनमें से एक 'टाइगर-3' बनकर तैयार रखी है. इसके अलावा कैटरीना कैफ सोशल मीडिया पर फैंस से जुड़ना भी नहीं भूलता हैं. अब कैटरीना ने बृहस्पतिवार को अपनी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिन्हें देख उनके फैंस की नजरें पलक झपकना भूल गई हैं. बता दें, हाल ही में कैटरीना पति विक्की कौशल से समर वेकेशन से लौटी हैं.
इससे पहले उन्होंने कुछ तस्वीरें पति विक्की कौशल संग शेयर की थी और अब उन्होंने सोलो यानि सिर्फ अपनी ही तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के लिए डाली हैं. कैटरीना की नई तस्वीरें उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर देखने को मिल जाएंगी.
कैटरीना अपनी इन नई तस्वीरों में बेहद ही बोल्ड अवतार में दिख रही हैं. वह समंदर किनारे रेत पर ब्लैक मोनोकनी पहने बैठी हुई हैं. इसके साथ उन्होंने बालों को खुला रखा हुआ है और काली बड़ी सी टॉपी पहनी हुई है.