मुंबई : बॉलीवुड की स्टार जोड़ी विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने फैमिली के साथ मिलकर पिता शाम कौशल का बर्थडे सेलिब्रेट किया था. शाम कौशल बॉलीवुड में बतौर एक्शन और स्टंड डायरेक्टर काम करते हैं. हाल ही में शाम कौशल ने अपना बर्थडे अपनी छोटी सी फैमिली के साथ सेलिब्रेट किया था. अब इस बर्थडे सेलिब्रेशन से कैटरीना कैफ ने अपने ससुर शाम कौशल के साथ तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में कैटरीना कैफ, विक्की कौशल, वीना कौशल और एक्टर सनी कौशल दिख रहे हैं.
ससुर के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीर कैटरीना कैफ ने आज शुक्रवार को अपनी इंस्टास्टोरी पर शेयर की है. इस तस्वीर के साथ लिखा है, हैप्पी बर्थडे पापा. अब कैटरीना का ससुर के प्रति इतना सम्मान देख उनके फैंस को एक्ट्रेस पर प्यार आ रहा है.