मुंबई :बॉलीवुड की बार्बी और हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस में से एक कैटरीना कैफ नए साल 2024 में अपनी पहली ड्रामा फिल्म मेरी क्रिसमस से धूम मचाने को तैयार है. फिल्म मेरी क्रिसमस की रिलीज डेट नजदीक आ गई है. इस फिल्म में कैटरीना और साउथ एक्टर विजय सेतुपति को रोमांस करते देखा जाएगा. फिल्म का कमाल का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है. अब कैटरीना फिल्म क्रिसमस की टीम के साथ फिल्म का प्रमोशन करने में लगी हैं. हाल ही में कैटरीना कैफ, विजय सेतुपति और फिल्म के डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने राजधानी दिल्ली में एक इवेंट किया था.
इस इवेंट में विजय, कैटरीना और फिल्म डायरेक्टर ने फिल्म से जुड़ीं खास बातों पर चर्चा की थी. वहीं, अब कैटरीना कैफ ने दिल्ली से अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों पर उनके फैंस का प्यार बेशुमार आ रहा है और साथ ही एक्ट्रेस को लेकर प्रेग्नेंसी के कयास लगाए जा रहे हैं.