मुंबई :बॉलीवुड की 'बार्बी डॉल' कैटरीना कैफ इन दिनों एक्टर पति विक्की कौशल संग न्यूयॉर्क में वेकेशन इन्जॉय कर रही हैं. कपल बीते हफ्ते से अमेरिका गया हुआ है, लेकिन अभी तक इसका खुलासा नहीं किया था. अब कैटरीना ने अपनी तस्वीरों से खुलासा कर दिया है कि वह सैयां विक्की संग न्यूयॉर्क में इन्जॉय कर रही हैं. कैटरीना ने न्यूयॉर्क से अपनी हसीन तस्वीरें शेयर कर फैंस का दिल बाग-बाग कर दिया है. वहीं, कैटरीना की तस्वीरों पर उनके स्टार पति विक्की कौशल का भी दिल फिसल गया है. फैंस को कैटरीना की इन तस्वीरों को लाइक कर रहे हैं साथ ही उनके पति विक्की कौशल ने भी पत्नी की तस्वीरों पर प्यार लुटाया है.
कैटरीना कैफ ने न्यूयॉर्क से जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें एक्ट्रेस ने स्काई रंग का डाउन शोल्डर टॉप पहना हुआ है. कैटरीना ने बालों को खोला हुआ है और चेहरे पर इतनी मीठी मुस्कान लिए बैठी हैं कि जो देखे बस देखता ही रह जाए.
कैटरीना ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में चार बॉक्स शेयर किए हैं, जिनका मतलब है द लाइट ब्लू हार्ट इमोजी..जिसमें प्यार, आकर्षण, दोस्ती और रोशनी होती है. अब कैटरीना की इन तस्वीरों पर फैंस तो फैंस विक्की कौशल भी अपना दिल हार बैठे हैं.