दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'मेरी क्रिसमस' की कास्टिंग के बाद कैटरीना ने गूगल किया था विजय सेतुपति का नाम, बोलीं- मेरी मेमोरी... - कैटरीना कैफ विजय सेतुपति

Katrina Kaif about Vijay Sethupathi: कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की अपकमिंग फिल्म मेरी क्रिसमस 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. उसके पहले कैटरीना ने खुलासा किया कि उन्होंने फिल्म से साइन करने से पहले विजय सेतुपति को गूगल किया था.

Katrina Kaif
कैटरीना कैफ

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 7, 2024, 3:17 PM IST

मुंबई: हाल ही में एक इंटरव्यू में कैटरीना कैफ ने खुलासा किया कि श्रीराम राघवन की मेरी क्रिसमस में कास्ट किए जाने के बाद उन्होंने विजय सेतुपति को गूगल पर किया था. उन्होंने बताया कि अपनी मेमोरी को रिफ्रेश करने के लिए मैंने ऐसा किया. मेरी क्रिसमस 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. यह एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है. जिसमें कैटरीना साउथ सिनेमा के स्टार विजय सेतुपति के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी.

कैटरीना ने क्यों किया विजय को गूगल

बॉलीवुड दीवा कैटरीना कैफ अपनी अपकमिंग बड़ी रिलीज मेरी क्रिसमस की रिलीज के लिए तैयारी कर रही हैं. श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित इस साल की उनकी पहली रिलीज में विजय सेतुपति भी हैं. इसकी रिलीज से पहले, टीम फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में 'टाइगर 3' एक्ट्रेस ने शेयर किया कि तमिल फिल्म '96' में विजय सेतुपति को देखने के बावजूद, उन्होंने 'अपनी मेमोरी को फ्रेश करने' के लिए उनसे मिलने से पहले उनका नाम गूगल पर सर्च किया.

कैटरीना को पसंद आया था विजय का काम

इंटरव्यू में बात करते हुए कैटरीना ने बताया कि,'विजय को मैंने पहली बार फिल्म 96 में देखा था. इसमें मुझे उनका काम बहुत पसंद आया था'. कैटरीना ने फिल्म में विजय और तृषा के सीन्स की सराहना की, और कहा कि वह फिल्म अभी भी उनकी अच्छी मेमोरीज में से एक हैं. मेरी क्रिसमस के बाद कैटरीना कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म चंदू चैंपियन में नजर आएंगी. जिसमें कार्तिक और कैटरीना के अलावा श्रद्धा कपूर, पलक लालवानी, भुवन अरोरा जैसे कलाकार भी नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details