हैदराबाद : कैटरीना कैफ को शादीशुदा हुए चार महीने हो चुके हैं और वह अपने ससुराल में कितनी खुश हैं, समय-समय पर तस्वीरें शेयर कर इसका सबूत देती रहती हैं. इसके अलावा, कैटरीना घर की बड़ी बहू होने के भी सभी फर्ज निभा रही हैं. शादी के शुरुआती दिनों में ही कैटरीना ने अपने ससुरालियों को अपने हाथ से बनाकर फूड टेस्ट कराए थे. समय-समय पर कैटरीना ने सोशल मीडिया पर पति विक्की कौशल और अपने ससुराल के प्रति प्यार को जगजाहिर भी किया है. कैटरीना ने अब बीते दिन पति विक्की कौशल के लिए ब्रेकफास्ट बनाया था, जिसकी एक झलक कैटरीना ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
कैटरीना कैफ ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है. यह तस्वीर ब्रेकफास्ट की है. इस तस्वीर को शेयर कर कैटरीना ने लिखा है, 'मैंने पति विक्की कौशल के लिए संडे को ब्रेकफास्ट तैयार किया'. यह पहली बार नहीं है, जब कैटरीना ने पति विक्की कौशल के लिए कोई डिश तैयार कर अपना प्यार जताया हो.
बता दें, कैटरीना ने अपनी रसोई पूजन में भी ससुरालियों को हलवा बनाकर खिलाया था. कैटरीना फिलहाल काम में बिजी हैं, बावजूद इसके वह अपने पति और ससुरालियों का पूरा ख्याल रख रही हैं. कैटरीना पति विक्की कौशल संग सभी इंडियन फेस्टिवल भी इन्जॉय कर रही हैं.