दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

कैटरीना कैफ ने फिर कहा 'Something Special Coming Soon', जानिए क्या है सच - katrina kaif photos

कैरटीना कैफ ने एक बार फिर Something Special Coming Soon पोस्ट कर फैंस को बेचैन कर दिया है. जानिए अब क्या गुडन्यूज है.

Etv Bharat कैटरीना कैफ
Etv Bharat कैटरीना कैफ

By

Published : Sep 15, 2022, 2:35 PM IST

हैदराबाद: बॉलीवुड की 'बार्बी डॉल'कैटरीना कैफ शादीशुदा जिंदगी जी रही हैं और ससुराल जाकर बहुत खुश हैं. कैटरीना ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों और वीडियो से यह सब जाहिर कर दिया है. अब बस फैंस को इंतजार है तो वो है उनके मां बनने का. अब कैटरीना कैफ ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया और इस साथ एक सरप्राइज कैप्शन छोड़ा है. इस वीडियो में कैटरीना किसी नूर से कम नहीं लग रही हैं.

कैटरीना ने गुरुवार (15 सितंबर) को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह वार्म कलर की ड्रेस पहने बैठी हुई हैं और खूब इतराती दिख रही हैं. वीडियो से फैंस के लिए नजर हटाना मुश्किल हो जाएगा, क्योंकि बेहद कमाल लग रही हैं.

इस वीडियो को शेयर कर कैटरीना ने फैंस को एक बार फिर सोच में डाल दिया है. इस वीडियो को कैप्शन देते हुए कैटरीना ने लिखा है, 'कुछ स्पेशल आने वाला है'. अब पहले की तरह फैंस फिर कैटरीना से बच्चे का आस लगा रहे हैं.

क्या है कैटरीना का Something Special Coming Soon

बता दें, इससे पहले बीती 18 अगस्त को भी कैटरीना ने यही कैप्शन देते हुए अपनी दिलकश तस्वीरें साझा की थी. तब बहुत शोर हुआ था कि कैटरीना बहुत जल्द गुडन्यूज देंगी. क्योंकि उस आलिया भट्ट की प्रेग्नेंसी को लेकर जश्न मनाया जा रहा था.

क्या है Something Special Coming Soon?

बता दें, कैटरीना कैफ का Something Special Coming Soon का फंडा बहुत आसान है. उन्होंने खुद इसका खुलासा किया था. उस वक्त इस कैप्शन का खुलासा कर उन्होंने बताया था कि वह गौरी खान के इंटीरियर डिजाइन से जुड़े प्रोजेक्ट में बिजी हैं.

अब Something Special Coming Soon को लेकर कहा जा सकता है कि वह या तो फिर गौरी खान कोई नया प्रोजेक्ट ला रही हैं या फिर उनका नया विज्ञापन आ रहा है. क्योंकि हाल ही में कैटरीना का पति विक्की कौशल के साथ एक विज्ञापन आया है जो खूब सुर्खियों में रहा.

ये भी पढे़ं : छत पर जाकर उर्वशी रौतेला ने की 'मौत' की बात, यूजर्स बोले- ऋषभ पंत बचाओ इन्हें

ABOUT THE AUTHOR

...view details