मुंबई:बॉलीवुड में 'बार्बी डॉल' के नाम से मशहूर कैटरीना कैफ इन दिनों फिर से चर्चा में है. तीसरी बार एक बार फिर से एक्ट्रेस के बारे में प्रेग्नेंसी की खबरें आईं. इस पर एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ते हुए बताया कि किस काम को पूरा करने के बाद प्रेग्नेंसी के लिए सोचेंगी. वहीं प्रेग्नेंसी की खबरों के बाद सोशल मीडिया पर यूजर कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को बधाई देने लगे. इसके अलावा इस पर कुछ लोग मजेदार तरीके से कमेंट कर रहे हैं.
विजय सेतुपति और फरहान अख्तर के साथ दिखेंगी एक्ट्रेस
प्रेग्नेंसी की अटकलों के बीच एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी है. एक मीडिया हाउस की रिपोर्ट के अनुसार मैं फिल्मों की शूटिंग पूरी करने के बाद ही बच्चे की योजना बनाऊंगी.' उम्मीद की जा रही है कि एक्ट्रेस साउथ सुपर स्टार विजय सेतुपति और फरहान अख्तर के साथ अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसके पूरा होते ही वे बच्चे के बारे में प्लानिंग करेंगी. बता दें कि 2021 में विक्की कौशल से शादी के बाद पहले भी 2 बार प्रेग्नेंसी की अफवाहों ने जोर पकड़ा था.