हैदराबाद: बॉलीवुड की 'बार्बी डॉल' कैटरीना कैफ को लेकर फिर अफवाह है कि वह प्रेग्नेंट हैं. कैटरीना की प्रेग्नेंसी की अफवाह सोशल मीडिया पर खूब जोर पकड़ रही है. यह दूसरी बार है जब एक्ट्रेस की प्रेग्नेंट होने की खबरों को हवा मिली है. अब क्या वाकई में कैटरीना कैफ प्रेग्नेंट हैं. क्या कैटरीना और विक्की माता-पिता बनने वाले हैं. इस खबर की सच्चाई से पर्दा उठ चुका है.
दरअसल, कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी को लेकर बार-बार फैल रही अफवाहों पर एक्ट्रेस की टीम की ओर से एक बयान आया है, जिसमें इन सभी अफवाहों को खारिज कर दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कैटरीना कैफ की टीम ने इन सभी दावों को झूठा बताया है. इसके साथ ही कहा है कि कैटरीना प्रेग्नेंट नहीं हैं.
बता दें, विक्की और कैटरीना इन दिनों हॉलिडे पर हैं और अपनी खूबसूरत तस्वीरें साझा कर रहे हैं. पहले कैटरीना ने ब्रिटेन से अपने पसंदीदा रेस्टोरेंट में पति विक्की कौशल संग ब्रेकफास्ट की तस्वीरें साझा की थी, जिसमें पति विक्की संग वह खूब खुश और खूबसूरत नजर आ रही थीं.