दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'ये क्या कॉपी कैट चल रहा है', कैटरीना कैफ के टॉवल सीन पर सलमान ने किया सवाल तो 'जोया' ने जवाब दे की बोलती बंद

Katrina Kaif Ask Me Anything : कैटरीना कैफ इंस्टाग्राम पर लाइव आकर अपने फैंस से जुड़ी थीं और फिर सलमान खान भी कैटरीना कैफ से एक सवाल पूछा और फिर उनकी चुटकी भी ली. कैटरीना कैफ ने भी भाईजान के सवाल का जवाब दे उनकी बोलती बंद कर दी.

Katrina Kaif Ask Me Anything
ये क्या कॉपी कैट चल रहा है

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 18, 2023, 7:47 PM IST

Updated : Nov 18, 2023, 7:59 PM IST

मुंबई :कैटरीना कैफ आज 18 नवंबर की शाम 2 घंटे तक इंस्टाग्राम पर लाइव आकर अपने फैंस से जुड़ी रहीं और फिर उनके कई सवालों का जवाब दे चली गईं. कैटरीना के इंस्टा लाइव सेशन में फैंस के साथ-साथ खुद सलमान खान ने भी अपने एक शानदार सवाल के साथ एंट्री मारी और उनसे इसका जवाब मांगा. वहीं, कैटरीना ने भी सोच रखा था कि कैसा भी सवाल होगा वह जरूर जवाब देंगी. कैटरीना के लाइव सेशन में सलमान खान ने तौलिए को लेकर एक मजेदार सवाल कैटरीना से पूछ लिया. इतना ही नहीं सलमान खान ने अपनी सुपरहिट फिल्म वांटेड के फेमस कमिटमेंट वाले डायलॉग भी कैटरीना कैफ की खिंचाई कर डाली.

कैटरीना कैफ

सलमान खान का सवाल- जीने के है चार दिन...में मैंने टॉवल यूज किया था और आपने टाइगर में टॉवल यूज किया, यह क्या कॉपी केट चल रहा है?

कैटरीना का जवाब- सलमान खान आपने टॉवल यूज किया है और और मैंने टॉवल पहना है.

सलमान खान ने कैटरीना कैफ की खिंचाई

सलमान खान ने लाइव सेशन में लिखकर भेजा- एक बार जो कमिट कर देती हो तो उसके बाद क्या खुद की भी नहीं सुनतीं?

कैटरीना का जवाब

कैटरीना ने सलमान खान की इस चुटकी भरे अंदाज पर लिखा है, कमिटमेंट करने से पहले सबकी सुनती हूं, उसके बाद जब कमिट करती हूं तो किसी की भी नहीं सुनती हूं'.

फैन का सवाल इमरान हाशमी के साथ पहली बार काम किया कैसा लगा?

इस पर कैटरीना कैफ ने कहा वो एक अच्छे, दयालु और शांत रहने वाले इंसान हैं.

बता दें, फिल्म टाइगर 3 में कैटरीना कैफ का टॉवल में फाइट सीन है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. इतना ही नहीं, कैटरीना के इस सीन पर डीपफेक फोटो भी बना था.

ये भी पढे़ं : कैटरीना कैफ ने विराट कोहली को बताया सुपरस्टार, फैन ने पूछा वर्ल्ड कप कौन जीतेगा?, एक्ट्रेस ने दिया ऐसा जवाब

ये भी पढे़ं : आपको प्रेम अच्छा लगता है या टाइगर?, फैन के सवाल पर कैटरीना कैफ ने दिल खोलकर दिया ये जवाब

ये भी पढे़ं : #Ask Me Anything: फैन ने पूछा सलमान खान कहां हैं?, कैटरीना कैफ ने लाइव लोकेशन से भेज दी 'भाईजान' की फोटो

Last Updated : Nov 18, 2023, 7:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details