हैदराबाद :एक्शन फिल्मों के डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने अपनी फिल्म 'सिघंम' फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट की तैयारी कर ली है. हाल ही में रोहित ने 'सिंघम अगेन' या 'सिंघम 3' का एलान कर फैंस के चेहरे पर खुशी लाने का काम किया था. रोहित ने अपनी फिल्म 'सर्कस' के सॉन्ग करंट लगा रे की लॉन्चिंग पर दीपिका पादुकोण को लेकर एलान किया था कि फिल्म सिंघम अगेन में वह लेडी कॉर्प बनेंगी. लेकिन क्या आपको पता है कि रोहित शेट्टी को लेडी सिंघम का आइडिया कैटरीना कैफ ने दिया था और उन्होंने इस रोल के लिए रोहित शेट्टी को 'ऑडिशन' भी दिया था.
कैटरीना ने दिया था आइडिया
जी हां, एक्टर रणवीर सिंह के शो द बिग पिक्चर में रोहित शेट्टी और कैटरीना कैफ फिल्म सूर्यवंशी की प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. जहां, कैटरीना ने रोहित से कहा था कि उनकी फिल्म में एक लेडी सिंघम का रोल भी होना चाहिए. इसके बाद कैटरीना कैफ ने बड़े ताव में लेडी सिंघम के अंदाज में शो में चलकर भी दिखाया था.
दीपिका की झोली में गया रोल
हाल ही में मुंबई में हुए इस सॉन्ग लॉन्चिंग इवेंट में दीपिका पादुकोण पति रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी संग पहुंची थीं. जहां, रोहित ने दीपिका को अपनी फिल्म के लिए लेडी सिंघम का रोल कंफर्म कर दिया. दीपिका पादुकोण डायरेक्टर रोहित शेट्टी की फिल्म में एक्शन अवतार में नजर आएंगी. अजय देवगन फिल्म 'भोला' की शूटिंग पूरी करने के बाद इस फिल्म पर काम शुरू करेंगे. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक ट्वीट के जरिए बताया है कि सिंघम अगेन की शूटिंग अजय अपने अगले निर्देशन 'भोला' को पूरा करने के बाद शुरू करेंगे.