मुंबई :बॉलीवुड का खूबसूरत कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ काफी दिनों से साथ नहीं दिख रहे थे. लेकिन बीती रात कपल को मुंबई एयरपोर्ट पर एक साथ स्पॉट किया गया. विक्की और कैटरीना दोनों ही बेहद खूबसूरत दिख रहे थे. एयरपोर्ट पर कैटरीना कैफ ग्रे-ब्लैक लुक में देखा गया था. कैटरीना ने ग्रे टी-शर्ट पर ब्लैक रंग की पैंट पहनी हुई थी. वहीं, विक्की कौशल ने ग्रे हुडी पर ब्लैक लोअर पहना हुआ था. वहीं, अब लॉन्ग टाइम बाद विक्की-कैटरीना के फैंस खुशी से उछल पड़े हैं और कपल पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. साथ ही कई यूजर्स ने तो यह भी सवाल कर दिया है कि कपल गुडन्यूज कब देगा.
प्रेग्नेंट हैं कैटरीना कैफ ?
कपल के एक फैन ने लिखा है, काफी लंबे समय बाद नजर आए, दोनों बेहद सिंपल है, स्वीट कपल'. एक फैन ने लिखा है, मोस्ट फेवरेट कपल, आलिया की तरह कोई नाटक नहीं'. वहीं, कैटरीना के डाई हार्ड फैन ने लिखा है, आखिर क्वीन की वापसी हुई'. वहीं, एक यूजर लिखता है, मुझे लगता है कैटरीना कैफ प्रेग्नेंट हैं, इसलिए वह काफी समय से लाइमलाइट में नहीं आई. वहीं, एक फैन लिखा है, आप दोनों गुडन्यूज कब दे रहो हो?