हैदराबाद :अभिनय जगत में चारो ओर खुशियों का माहौल है. कहीं किसी की शादी, तो कहीं किसी के मां बनने की खबर से शोर से मचा हुआ है. वहीं, इस साल कई एक्ट्रेस मां बनने वाली हैं. इधर, बॉलीवुड का सबसे चर्चित कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की चर्चा भी जोरो पर है. वहीं, बीते साल एक्टर विक्की कौशल संग शादी कर घर बसा चुकीं एक्ट्रेस कैटरीना कैफ को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, कैटरीना कैफ के प्रेग्नेंट होने की अफवाहों ने जोर पकड़ लिया है.
दरअसल, कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी की अफवाहों ने उस वक्त जोर पकड़ा, जब हाल ही में वह एयरपोर्ट पर कॉम्फी लुक में नजर आईं थी. इस दौरान कैटरीना ने पिंक कलर का ढीला-ढाला सूट पहना हुआ था, जिसके बाद मीडिया में उनके प्रेग्नेंट होने की बातें होने लगीं. लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है, कहा नहीं जा सकता और ना ही इस खबर की कोई पुष्टि हुई है. यह खबर पूरी तरह से एक अफवाह है.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कैटरीना कैफ के ढीले-ढाले कपड़ों को लेकर ही यह कयास लगाए जा रहे हैं कि एक्ट्रेस कुछ छिपा रही हैं. बता दें, कैटरीना कैफ ने बीते साल 9 दिसंबर 2021 को एक्टर विक्की कौशल संग राजस्थान में शाही शादी रचाई थी.