दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ का क्रिसमस सेलिब्रेशन, स्टार कपल ने किसके संग मनाया जश्न, तस्वीरें वायरल - vicky kaushal

katrina kaif and vicky kaushal : विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने इस साल क्रिसमस सेलिब्रेट किया है और स्टार कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.

Etv Bharat
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 27, 2023, 2:50 PM IST

Updated : Dec 27, 2023, 2:58 PM IST

मुंबई :बॉलीवुड की विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की स्टार जोड़ी की क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. साल 2023 में बॉलीवुड और साउथ सिनेमा में क्रिसमस डे का शानदार क्रेज रहा और इंडियन सिनेमा स्टार्स ने जमकर क्रिसमस सेलिब्रेट किया है. अब कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने इस साल घर पर ही क्रिसमस सेलिब्रेट किया और इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. विक्की और कैटरीना के क्रिसमस सेलिब्रेशन में आखिर कौन ये हैं लेडी. आइए जानते हैं.

बता दें, क्रिसमस सेलिब्रेशन में कैटरीन कैफ को फ्लोरल रेड कुर्ती और डेनिम में देखा जा रहा है. वहीं, विक्की कौशल ने व्हाइट टी-शर्टी पर ब्लैक पैंट पहनी हुई है और सिर पर ब्लैक लगाई हुई है. वहीं, विक्की और कैटरीना के साथ दिख रहीं ये लेडी कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड स्टार्स की जिम ट्रेनर यास्मीन कराचीवाला हैं.

कैटरीना कैफ और यास्मीन कराचीवाला
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ

यास्मीन कराचीवाला ने रेड लेगिंग पर क्रिसमस कैप के साथ ब्लैक, व्हाइट और रेड कंट्रास्ट में स्वेटर पहना हुआ है. यास्मीन कराचीवाला ने ही यह तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.

कैटरीना और विक्की का वर्कफ्रंट

बता दें, बीती 1 दिसंबर को विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर मोटा कलेक्शन कर लिया है. सैम बहादुर का बॉक्स ऑफिस रणबीर कपूर की एनिमल से सामना हुआ था. वहीं, कैटरीना कैफ की बात करें तो पिछली बार उन्हें सलमान खान के साथ फिल्म टाइगर 3 में एक बार फिर जोया के किरदार में देखा गया था. अब कैटरीना कैफ की अगली फिल्म मेरी क्रिसमस है, जो 12 जनवरी को रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढे़ं : मोस्ट अवेटेड 'मेरी क्रिसमस' का ट्रेलर रिलीज, कैटरीना-विजय सेतुपति की थ्रिलर फिल्म कराएगी अलग दुनिया की सैर
Last Updated : Dec 27, 2023, 2:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details