मुंबई :बॉलीवुड की विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की स्टार जोड़ी की क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. साल 2023 में बॉलीवुड और साउथ सिनेमा में क्रिसमस डे का शानदार क्रेज रहा और इंडियन सिनेमा स्टार्स ने जमकर क्रिसमस सेलिब्रेट किया है. अब कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने इस साल घर पर ही क्रिसमस सेलिब्रेट किया और इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. विक्की और कैटरीना के क्रिसमस सेलिब्रेशन में आखिर कौन ये हैं लेडी. आइए जानते हैं.
बता दें, क्रिसमस सेलिब्रेशन में कैटरीन कैफ को फ्लोरल रेड कुर्ती और डेनिम में देखा जा रहा है. वहीं, विक्की कौशल ने व्हाइट टी-शर्टी पर ब्लैक पैंट पहनी हुई है और सिर पर ब्लैक लगाई हुई है. वहीं, विक्की और कैटरीना के साथ दिख रहीं ये लेडी कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड स्टार्स की जिम ट्रेनर यास्मीन कराचीवाला हैं.