मुंबई : 'एक था टाइगर', 'टाइगर जिंदा है', 'वॉर' और 'पठान' जैसी स्पाई यूनिवर्स फिल्म के मालिक आदित्य चोपड़ा अपने बैनर यशराज से एक और धमाका करने जा रहे हैं. यशराज स्पाई यूनिवर्स में 'पठान एक्स टाइगर', 'वॉर-2' और 'फाइटर' के बाद एक और फिल्म जुड़ गई है. इस फिल्म में बॉलीवुड की दो दिग्गज एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण नजर आने वाली हैं. दोनों ही एक्ट्रेस यशराज की फिल्मों अपना एक्शन अवतार दिखा चुकी हैं और अब यशराज बैनर एक बार फिर इन दोनों हसीनाओं को लेकर जबरदस्त एक्शन और खतरनाक स्टंट से भरी फिल्म बनाने जा रहा है. इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही और अब नेटिजन्स ने मांग उठी दी है कि इस फिल्म में एक्टर रणबीर कपूर को विलेन बनाओ.
बता दें, यशराज का स्पाई यूनिवर्स का खेमा बढ़ता ही जा रहा है. जब से फिल्म 'पठान' ने 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया है, तब से मेकर्स के बीच हलचल मच गई है और वह एक बाद एक एक्शन फिल्म को लेकर काम में जुट गए हैं.
बता दें, जिस तरह बैनर ने शाहरुख खान और सलमान खान को लेकर पठान एक्स टाइगर की मेल सेंट्रिक एक्शन फिल्म का एलान किया है, ठीक वैसे ही फीमेल सेंट्रिक एक्शन फिल्म में कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण को लेकर खबर चल रही है.