हैदराबाद:अभिनय जगत में करवा चौथ की अलग ही धूम देखने को मिलती है. यहां, स्टार वाइव्स इकट्ठा होकर सेलिब्रेशन में शामिल होती हैं और एक-एक पल को यादगार बनाने के लिए इस त्योहार को जमकर इन्जॉय किया. वहीं, एक्टर अनिल कपूर के घर कई सेलेब्स वाइव्स जुटीं और करवा चौथ सेलिब्रेशन में शामिल हुईं. वहीं, कुछ ऐसी भी हैं, जिन्होंने पति की याद में तो किसी ने मोबाइल में देख पति को मोबाइल में देख करवा चौथ का व्रत खोला.
युजवेंद्र चहल की पत्नी और मशहूर यूट्यूबर धनाश्री वर्मा ने सोशल मीडिया पर करवा चौथ के मौके पर व्रत खोलने का वीडियो साझा किया है. धनाश्री पति युजवेंद्र को मोबाइल में देख व्रत खोलती नजर आई हैं. बता दें युजवेंद्र चहल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी 20 विश्व कप खेलने गए हैं.
वहीं, हरभजन सिंह की पत्नी और एक्ट्रेस गीता बसरा ने भी पति की याद में व्रत खोला और तस्वीरें सिंगल ही तस्वीरें साझा की हैं. वहीं, कई स्टार वाइव्स ने अपने करवा चौथ के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं.