हैदराबाद : कल यानि 1 नवंबर का दिन सुहागिनों का दिन है. कल बुधवार 1 नवंबर को शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखने जा रही हैं. वहीं, कुछ अनमैरिड कपल भी इस दिन को इन्जॉय करते हैं और चुपचाप व्रत भी रखते हैं. करवा चौथ भारत में पति-पत्नी के एक-साथ मिलकर मनाने वाला इकलौता और सबसे बड़ा त्योहार है. करवा चौथ का क्रेज उत्तर भारत में है.
Karva Chauth Special Songs : 'एनिमल' के 'सतरंगा' से 'गदर 2' के 'घर आजा परदेसी' समेत करवा चौथ को खास बना देंगे ये गाने - karwa chauth song
Karva Chauth Special Songs : रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर एनिमल के सॉन्ग सतरंगा से गदर 2 के घर आजा परदेसी समेत इन गानों से करवा चौथ के ऐसे बनाए खास.
Published : Oct 31, 2023, 2:56 PM IST
|Updated : Oct 31, 2023, 3:31 PM IST
यहां महिलाए सुबह से ही इस व्रत की तैयारी में जुट जाती हैं. इस दिन महिलाएं नई-नवेली दुल्हन की तरह सजकर अपने पिया के लिए व्रत रखती हैं और भूख-प्यास की चिंता नहीं करती हैं. फिर रात को चांद निकलने के बाद अपने जीवनसाथ के हाथ से पहला निवाला लेकर अपना व्रत खोल उनका आशीर्वाद लेती हैं. अगर आप भी अपने इस करवा चौथ को और भी रोमांटिक और खास मनाने की तैयारी में हैं तो, घर में इन गानों को बजाकर इस त्योहार को और भी खूबसूरत बना सकते हैं.
नीचे दिए करवा चौथ के स्पेशल सॉन्ग में रणबीर कपूर की अपकमिंग एक्शन-थ्रिलर फिल्म एनिमल का भी सॉन्ग सतरंगा है, जो हाल ही में रिलीज हुआ है. इस सॉन्ग में रश्मिका मंदाना को रणबीर कपूर के लिए करवा चौथ का व्रत रखते देखा जा रहा है.
- सतरंगा- (एनिमल)
- बोले चूड़ियां (कभी खुशी गम)
- चांद छुपा बादल में (हम दिल दे चुके सनम)
- देखो चांद आया (सांवरिया)
- गली में आज चांद निकला (जख्म)
- घर आजा परदेसी (गदर 2)