दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

PHOTOS: परिणीति चोपड़ा से लेकर कैटरीना कैफ तक, बी-टाउन से सामने आई हसीनाओं के करवा चौथ की खूबसूरत तस्वीरें - करवा चौथ

Karva Chauth 2023: बी-टाउन की नई नवेली दुल्हन परिणीति चोपड़ा, शिल्पा शेट्टी समेत कई एक्ट्रेसेस ने सोशल मीडिया पर अपने पति संग करवा चौथ की तस्वीरें शेयर की हैं. वहीं वरुण धवन ने भी अपनी खूबसूरत वाइफ के साथ तस्वीरें पोस्ट की हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 1, 2023, 10:53 PM IST

Updated : Nov 1, 2023, 11:08 PM IST

मुंबई: शिल्पा शेट्टी, सोनम कपूर, परिणीति चोपड़ा, बिपाशा बसु और मीरा राजपूत सहित अन्य बॉलीवुड हस्तियां करवा चौथ मना रही हैं. कई मशहूर हस्तियों ने भी इंस्टाग्राम पर अपने करवा चौथ की झलकियां देते हुए पोस्ट साझा किए, जिसमें परिणीति चोपड़ा, शिल्पा शेट्टी जैसी हसीनाओं के नाम शामिल है.

परिणीति चोपड़ा का यह पहला करवा चौथ है. एक्ट्रेस ने अपने पहले करवा चौथ को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया. एक्ट्रेस अपने हैंडसम पति राघव चड्ढा के साथ करवा चौथ की खास तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं और कैप्शन में लिखा है, 'हैप्पी फर्स्ट करवा चौथ माय लव.'

पहली तस्वीर में परिणीति को लाल सूट में अपने पति राघव चड्ढा के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है. लाल जोड़े में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं. अगली तस्वीर में दोनों को मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है. एक दूसरी तस्वीर में राघव अपनी पत्नी को मेहंदी लगाते नजर आ रहे हैं. आखिरी दो तस्वीरों में परिणीति और राघव को करवा चौथ की रस्म पूरी करते हुए देखा जा सकता है.

कैटरीना कैफ ने पति विक्की कौशल के साथ करवा चौथ की तस्वीरें साझा करते हुए कैप्शन में हैप्पी करवा चौथ लिखा है. पहली तस्वीर में कपल एक साथ पोज देते दिख रहे हैं. वहीं अन्य तस्वीरों में कपल को परिवार के साथ देखा जा सकता है.

वरुण धवन ने भी इंस्टाग्राम का सहारा लते हुए अपनी पत्नी नताशा दलाल के साथ करवा चौथ की फोटोज शेयर की है और कैप्शन में लिखा है, 'वहां मौजूद सभी लोगों को करवा चौथ की शुभकामनाएं. सभी के लिए सुरक्षा और शांति की कामना करता हूं. भारतीय नारी सब भारी हालांकि नताशा वास्तव में हल्की है इसलिए उसे अपनी गोद में बैठाना अच्छा लगता है.'

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Nov 1, 2023, 11:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details