मुंबई:करवा चौथ पूरे भारत में बड़े धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. इसका असर बॉलीवुड गलियारे में भी दिखने को मिल रहा है. बी-टाउन की नई नवेली दुल्हन परिणीति चोपड़ा ने अपने पहले करवा चौथ की मेहंदी की झलक अपने फैंस संग साझा की है. वहीं शिल्पा शेट्टी ने भी करवा चौथ की पूजा का खूबसूरत वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है.
परिणीति चोपड़ा ने करवा चौथ के मौके पर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी मेहंदी की तस्वीर शेयर की है, जिसके कैप्शन में चांद वाले इमोजी के साथ लिखा है, 'वेटिंग.' परिणीति ने मेहंदी की डिजाइन के लिए एक औरत को चुना है, जिसने अपने हाथों में पूजा की थाली पकड़े हुए चांद को देख रही हैं. वहीं, हाथों में पिंक चूड़ा उनकी नई-नई शादी का गवाह बना हुआ है.