दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Kartik Aryan: Ex गर्लफ्रेंड सारा अली खान के पड़ोसी बने कार्तिक आर्यन, Same फ्लोर में खरीदा नया ऑफिस - मुंबई में कार्तिक आर्यन न्यू ऑफिस

Kartik Aryan New Office: शहजादा एक्टर कार्तिक आर्यन बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान के पड़ोसी बन गए हैं. जी हां, एक्टर ने मुंबई के पॉश इलाके में एक लग्जरी बिल्डिंग में नया ऑफिस खरीदा है. इसी बिल्डिंग में सारा अली खान का भी ऑफिस है. आइए जानते हैं कि एक्टर ने कब और कितने में यह कमर्शियल स्पेस लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 8, 2023, 3:58 PM IST

मुंबई: कार्तिक आर्यन और सारा अली खान अक्सर अपने रिलेशनशिप को लेकर लाइमलाइट में छाए रहते हैं. हाल ही में दोनों को गदर-2 के सक्सेस पार्टी में देखा गया था. पार्टी के बाद दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया था, जिसमें दोनों एक-दूसरे को गले लगाते हुए नजर आए. लव आज कल (2020) के दौरान दोनों की डेटिंग की अफवाहें उड़ी थी, हालांकि फिल्म के रिलीज से पहले ही कार्तिक और सारा का ब्रेकअप हो गया है. इन सब के बीच खबर सामने आई है कि कार्तिक ने मुंबई के अंधेरी इलाके में एक नया ऑफिस खरीदा है. दिलचस्प बात यह है कि एक्टर ने अपना ऑफिस उसी बिल्डिंग में खरीदा है, जिस बिल्डिंग में कुछ महीने पहले सारा ने अपनी मां अमृता राव के साथ अपने लिए भी एक नया ऑफिस लिया था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्तिक आर्यन ने आनंद पंडित के लोटस डेवलपर्स के शानदार लोटस सिग्नेचर में एक नए ऑफिस के लिए इंवेस्ट किया है. कार्तिक के अलावा लोटस सिग्नेचर में बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन, सारा अली खान, अजय देवगन और काजोल के भी ऑफिस है. बता दें कि इस बिल्डिंग में 28 फ्लोर हैं.

मुंबई में बिग बी के 29 करोड़ रके 4 ऑफिस
बिग बी ने मुंबई के अंधेरी के ओशिवारा इलाके में लगभग 8,400 वर्ग फुट में चार ऑफिस लगभग 29 करोड़ रुपये में खरीदे हैं. महानायक ने 1 सितंबर को एक प्रोजेक्ट के तहत रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसके लिए उन्होंने 1.72 करोड़ का खर्चा करना पड़ा. उनका यह ऑफिस 21वें मंजिल पर हैं.

एक ही फ्लोर पर सारा और कार्तिक का ऑफिस
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कार्तिक आर्यन ने चौथी मंजिल पर लगभग 2100 वर्ग फुट में ऑफिस खरीदा है. इसके लिए उन्होंने 10.09 करोड़ रुपये का भुगतान किया है. बता दें कि इस फ्लोर पर सारा अली खान का भी ऑफिस है. 'शहजादा' एक्टर ने इसके लिए 4 सितंबर को रजिस्ट्रेशन कराया था. इसके लिए उन्होंने लगभग 47.55 लाख रुपये खर्च करने पड़े. वहीं, सारा अली खान और अमृता सिंह ने भी कुछ महीने पहले 2100 वर्ग फुट में 9 करोड़ रुपये का ऑफिस खरीदा है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details