दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Kartik Aaryan Dance Video: 'तूने मारी एंट्री यार' पर आमिर-कार्तिक के देसी मूव्स, 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' ने गाया गाना

बॉलीवुड का 'शहजादा' कार्तिक आर्यन का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है, जिसमें वह बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. वहीं, आमिर खान का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें परफेक्शनिस्ट फिल्म 'राजा हिंदुस्तानी' का गाने गा रहे हैं.

Aamir Karthik dance on Tu Ne Mari Entry Yaar
तू ने मारी एंट्री यार पर आमिर कार्तिक का डांस

By

Published : Feb 1, 2023, 1:40 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड के दो एक्टर्स अपने देसी मूव्स और आवाज से सुर्खियां बटोर रहे हैं. हम किसी और की नहीं बल्कि बात कर रहे हैं- आमिर खान और कार्तिक आर्यन की, जिन्हें हाल ही में भोपाल में एक शादी के फंक्शन में साथ देखा गया है. इस दौरान बॉलीवुड 'शहजादा' और 57 साल के आमिर खान ने 'तू ने मारी एंट्री यार' गाने पर डांस करके पूरी महफिल लूट ली. दोनों के देसी डांस मूव्स सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. वहीं, आमिर खान ने अपनी आवाज में फिल्म 'राजा हिंदुस्तानी' (1996) का एक गाना गया है, जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान और कार्तिक आर्यन भोपाल में एक शादी में शामिल हुए थें. इस दौरान दोनों एक्टर्स ने रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर की फिल्म 'गुंडे' (2014) के गाने 'तू ने मारी एंट्री यार' पर थिरकते हुए नजर आएं. वहीं, आमिर खान ने फिल्म 'राजा हिंदुस्तानी' (1996) का गाना 'आए हो मेरे जिंदगी में' गाकर सबका दिल छू लिया. एक्टर्स के डांस मूव्स और गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस पर फैंस के खूब सारे रिएक्शन्स सामने आ रहे हैं. शादी के इंवेट में आमिर खान और कार्तिक आर्यन ब्लैक कलर के ड्रेस में दिखें.

शादी में एक्स वाइफ के साथ पहुंचें आमिर
शादी में आमिर खान अकेले नहीं पहुंचे थे. उनके साथ उनकी एक्स वाइफ किरण राव भी थी. कुछ तस्वीरों में दोनों को एक साथ देखा गया था, जिसमें वे बातें करते हुए दिख रहे थे. आमिर खान ने खुलासा किया कि वह परिवार के साथ रहने के लिए अभिनय से एक छोटा ब्रेक ले रहे हैं. उन्होंने एएनआई से कहा, 'मैं एक ब्रेक लेना चाहता हूं, अपने परिवार के साथ, अपनी मां, अपने बच्चों के साथ रहना चाहता हूं. मुझे लगता है कि मैं 35 साल से काम कर रहा हूं. मुझे लगता है यह उन लोगों के लिए उचित नहीं है जो मेरे करीब हैं।. यही वह समय है जब मुझे लगता है कि मुझे उनके साथ रहने के लिए कुछ समय निकालना होगा.'

भूल भुलैया 2 के बाद बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की फैन फॉलोइंग लतागार बढ़ रही है. कार्तिक जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'शहजादा' में दिखाई देंगे, जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है. फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों से बेहतरीन रिस्पांस मिला है.

यह भी पढ़ें:Shehzada New Release Date : 'शहजादा' पर भारी पड़ी 'पठान'...कार्तिक की फिल्म के लिए करना पड़ेगा इतना इंतजार

ABOUT THE AUTHOR

...view details