मुंबई:बॉलीवुड के दो एक्टर्स अपने देसी मूव्स और आवाज से सुर्खियां बटोर रहे हैं. हम किसी और की नहीं बल्कि बात कर रहे हैं- आमिर खान और कार्तिक आर्यन की, जिन्हें हाल ही में भोपाल में एक शादी के फंक्शन में साथ देखा गया है. इस दौरान बॉलीवुड 'शहजादा' और 57 साल के आमिर खान ने 'तू ने मारी एंट्री यार' गाने पर डांस करके पूरी महफिल लूट ली. दोनों के देसी डांस मूव्स सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. वहीं, आमिर खान ने अपनी आवाज में फिल्म 'राजा हिंदुस्तानी' (1996) का एक गाना गया है, जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान और कार्तिक आर्यन भोपाल में एक शादी में शामिल हुए थें. इस दौरान दोनों एक्टर्स ने रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर की फिल्म 'गुंडे' (2014) के गाने 'तू ने मारी एंट्री यार' पर थिरकते हुए नजर आएं. वहीं, आमिर खान ने फिल्म 'राजा हिंदुस्तानी' (1996) का गाना 'आए हो मेरे जिंदगी में' गाकर सबका दिल छू लिया. एक्टर्स के डांस मूव्स और गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस पर फैंस के खूब सारे रिएक्शन्स सामने आ रहे हैं. शादी के इंवेट में आमिर खान और कार्तिक आर्यन ब्लैक कलर के ड्रेस में दिखें.