मुंबई :बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर में से एक कार्तिक आर्यन अपनी अपकमिंग फिल्म 'शहजादा' की प्रमोशन में दिन रात बिजी हैं. देश के कई शहरों में फिल्म का प्रमोशन करने के बाद अब कार्तिक आर्यन दुबई स्थित अब दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पहुंचे हैं. कार्तिक ने यहां से अपना एक वीडियो शेयर किया है. बुर्ज खलीफा पर कार्तिक के फैंस के बीच फिल्म 'शहजादा' का ट्रेलर चलाया गया है. यहां कार्तिक के कई फैंस खूब चिल करते नजर आए. वहीं, एक्टर कार्तिक ने भी अपने फैंस पर जमकर प्यार बरसाया. कार्तिक भी अपनी फिल्म का ट्रेलर बुर्ज खलीफा पर चलता देख काफी खुश नजर आए. इससे पहले ताजमहल और इंडिया गेट पर फैंस के बीच कार्तिक आर्यन ने फिल्म का प्रमोशन कर खूब मस्ती की थी. फिल्म 'शहजादा' कल यानि 17 फरवरी को देश और दुनिया के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.
बता दें, बीती रात (15 फरवरी) को कार्तिक आर्यन दुबई पहुंचे थे. यहां स्थित बुर्ज खलीफा पर कई बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों के ट्रेलर चला वर्ल्डवाइड फिल्म का प्रमोशन किया जाता है, जिसके लिए प्रोड्यूसर्स को मोटी रकम खर्च करनी पड़ती है. ऐसे में कार्तिक की फिल्म 'शहजादा' के ट्रेलर की स्क्रीनिंग भी कांच से बनी बर्जु खलीफा की बिल्डिंग पर हुई.
कार्तिक यहां ऑल ब्लैक लुक में पहुंचे थे और काफी खुश नजर आए. बुर्ज खलीफा से इस नजारे को कैप्चर कर कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस शानदार वीडियो को शेयर कर कार्तिक आर्यन ने लिखा है, शहजादा वाली फीलिंग्स आ रही है और सच में दुनिया में सबसे टॉप पर'. अभी कुछ देर पहले ही कार्तिक ने यह वीडियो शेयर किया है, जिस पर 60 हजार से ज्यादा लाइक आ चुके हैं.