दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Kartik Aaryan: कश्मीर में कार्तिक आर्यन ने पूरा किया 'चंदू चैंपियन' का एक्शन शेड्यूल, वीडियो देख बोलीं हुमा कुरैशी- बाप रे... - चंदू चैंपियन की शूटिंग

Kartik Aaryan: कार्तिक आर्यन इन दिनों चंदू चैंपियन की शूटिंग में व्यस्त है. एक्टर ने कश्मीर में एक एक्शन से भरपूर शेड्यूल किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 29, 2023, 10:03 PM IST

मुंबई: कार्तिक आर्यन ने अपनी अपकमिंग फिल्म चंदू चैंपियन का कश्मीर शेड्यूल पूरा कर लिया है. फिल्म के पावर-पैक एक्शन शेड्यूल को पूरा करने के बाद, कार्तिक आर्यन ने एक वीडियो शेयर कर शेड्यूल पूरा करने की जानकारी दी है.

कार्तिक आर्यन चंदू चैंपियन में पहली बार कबीर खान के साथ काम कर रहे हैं. वह फिल्म चंदू चैंपियन की लगातार शूटिंग में लगे हुए हैं. फिल्म का पहला शेड्यूल लंदन शहर में शुरू हुआ. कार्तिक ने हाल ही में कश्मीर की सुंदर वादियों में एक्शन से भरपूर शेड्यूल पूरा किया है. उन्होंने कश्मीर के बर्फीले पानी में नहाते हुए अपना यह शेड्यूल पूरा किया है. इसका वीडियो उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर साझा भी किया है.

कार्तिक ने शुक्रवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो साझा किया है और कैप्शन में लिखा है, 'नदी में आइस बाथ के पहली बार अनुभव के साथ पावर पैक्ड एक्शन शेड्यूल पूरा, वह भी कश्मीर में.' वीडियो में कार्तिक आइस बाथ लेते नजर आ रहे हैं.

वीडियो पोस्ट करते ही सेलेब्स और फैंस की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई. पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए शिल्पा शेट्टी ने लिखा है, ठीक होने का सबसे अच्छा तरीका.' वहीं, हुमा कुरैशी ने कमेंट सेक्शन में 'बाप रे' लिखा है. जबकि कबीर खान की पत्नी मिनी माथुर ने लिखा, 'मैं तुम्हारे साथ क्यों नहीं गया?' कार्तिक आर्यन की यह फिल्म अगले साल 14 जून को रिलीज होगी.

कार्तिक आर्यन को आखिरी बार 'सत्यप्रेम की कथा' में नजर आए थे. इस फिल्म में कियारा आडवाणी अहम भूमिका निभाती दिखी थी.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details