मुंबई: बॉलीवुड के चार्मिंग एक्टर कार्तिक आर्यन हर साल की तरह इस साल भी गणेश पूजा की है. कार्तिक आर्यन मुंबई के फेमस लालबागचा राजा के दर्शन के लिए पहुंचे है. सोशल मीडिया पर कार्तिक का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक्टर लालबागचा राजा की पूजा करते दिख रहे है. एक्टर ने हाथ जोड़ कर भगवान गणेश का आशीर्वाद लिया. उसके बाद उन्होंने मूर्ति के चरण को छुआ.
WATCH : लालबाग के राजा के चरणों में कार्तिक आर्यन ने टेका माथा, लिया बप्पा का आशीर्वाद - आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर
चार्मिंग एक्टर कार्तिक आर्यन गणेश पूजा के लिए मुंबई के फेमस लालबागचा राजा के दर्शन के लिए पहुंचे है. सोशल मीडिया पर कार्तिक का वीडियो वायरल हो रहा है. एक्टर ने दर्शन के दौरान पिंक कुर्ता और सफेद रंग के पजामा पहन रखा था.
Published : Sep 19, 2023, 11:38 AM IST
|Updated : Sep 19, 2023, 11:50 AM IST
कार्तिक पहुंचे लालबागचा राजा दर्शन के लिए
कार्तिक ने अपने फैंस के लिए गणेश जी के मूर्ति के सामने पोज भी दिया, जिसके बाद लालबागचा राजा के पंडित को प्रणाम कर के उनसे भी आशीर्वाद लिया है. इस मौके पर कार्तिक ने पिंक कुर्ता और सफेद रंग के पजामा पहन रखा था. कार्तिक आर्यन जल्द 'आशिकी 3' में लीड रोल के तौर पर नजर आएंगे. ये खबर एक्टर ने खुद अपने फैंस को बताया था. साल 2013 में 'आशिकी 2' रिलीज हुई थी, जिसमें लीड रोल में आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की जोड़ी दिखी थी.
कार्तिक आर्यन ने आशिकी 3 की अनाउंसमेंट साल 2022 की थी. इस फिल्म को अनुराग बसु डायरेक्ट करेंगे और टी-सीरीज इसे प्रोड्यूस करेगी. बॉलीवुड के चार्मिंग एक्टर कार्तिक आर्यन की फैन फॉलोइंग किसी सुपरस्टार से कम नहीं है.