दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'अक्षय कुमार का अंत शुरू', 'भूल-भुलैया-2' के बाद कार्तिक आर्यन ने अब ये फिल्म भी हथियाई! - Kartik Aaryan and akshay kumar movies

'अक्षय कुमार का अब अंत शुरू हो चुका है'...'भूल-भुलैया-2' के बाद अब कार्तिक आर्यन एक्टर अक्षय कुमार की इस फिल्म पर कब्जा करने जा रहे हैं.

Kartik Aaryan
Kartik Aaryan

By

Published : May 31, 2022, 2:44 PM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड के उभरते हुए एक्टर कार्तिक आर्यन का सितारा इन दिनों बुलंदियों पर है. एक्टर की हालिया रिलीज फिल्म 'भूल-भूलैया-2' बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार चुकी है और अब फिल्म 150 करोड़ क्लब की ओर छलांग लगा रही है. 'भूल-भुलैया' में अक्षय कुमार की कॉमेडी देख दर्शकों को यकीन नहीं था कि कार्तिक आर्यन 'भूल-भुलैया-2' में अपने कॉमिक जोनर में इतना अच्छा काम करेंगे. फिल्म की सफलता के बीच अक्षय कुमार के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. दरअसल, अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल' के पांचवें पार्ट में कार्तिक आर्यन का नाम आगे आ रहा है.

अक्षय कुमार के लिए 'काल' बन रहे कार्तिक आर्यन

बता दें, विवादित एक्टर कमाल आर खान ने एक ट्वीट किया है. यह ट्वीट अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले कमाल आर खान ने एक बार फिर बॉलीवुड में राड़ पैदा करने का काम किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, 'मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि कार्तिक आर्यन हाउसफुल-5 करने जा रहे हैं, जो कि अक्षय कुमार की फ्रेंचाइजी की फिल्म है. अक्षय कुमार का अंत अब शुरू हो चुका है, अक्की भाई आप बहुत अच्छे आदमी थे..ऊपरवाला आपको खुश रखे...कनाडा में मिलते हैं भाई'.

अब कमाल के इस ट्वीट से सोशल मीडिया पर कानाफूसी हो रही है कि कार्तिक आर्यन क्या वाकई में 'हाउसफुल-5' का हिस्सा होने जा रहे हैं. बता दें, अभी तक 'हाउसफुल' के सभी भाग बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर चुके हैं. अब देखतें हैं इस वायरल खबर से फिल्म के निर्माताओं पर क्या असर पड़ता है.

बॉक्स पर पिटी अक्षय की फिल्म

बता दें, कमाल आर खान ने यह ट्वीट 'भूल-भुलैया-2' में कार्तिक की परफॉर्मेंस देख किया है. अक्षय कुमार की बात करें तो एक्टर की पिछली रिलीज फिल्म 'बच्चन पांडे' ने बॉक्स ऑफिस पर पानी भी नहीं मांगा था.

फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना बजट भी नहीं निकाल पाई थी. अब अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' 3 जून को रिलीज होने जा रही है. फिल्म की कामयाबी को लेकर अक्षय कुमार ने काशी जाकर गंगा आरती और पूजा की है.

ये भी पढे़ं : 'भूल-भुलैया-2' की सक्सेस पार्टी में कार्तिक आर्यन ने राजपाल यादव को गोद में उठाकर की मस्ती, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details