हैदराबाद :बॉलीवुड के उभरते हुए एक्टर कार्तिक आर्यन का सितारा इन दिनों बुलंदियों पर है. एक्टर की हालिया रिलीज फिल्म 'भूल-भूलैया-2' बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार चुकी है और अब फिल्म 150 करोड़ क्लब की ओर छलांग लगा रही है. 'भूल-भुलैया' में अक्षय कुमार की कॉमेडी देख दर्शकों को यकीन नहीं था कि कार्तिक आर्यन 'भूल-भुलैया-2' में अपने कॉमिक जोनर में इतना अच्छा काम करेंगे. फिल्म की सफलता के बीच अक्षय कुमार के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. दरअसल, अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल' के पांचवें पार्ट में कार्तिक आर्यन का नाम आगे आ रहा है.
अक्षय कुमार के लिए 'काल' बन रहे कार्तिक आर्यन
बता दें, विवादित एक्टर कमाल आर खान ने एक ट्वीट किया है. यह ट्वीट अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले कमाल आर खान ने एक बार फिर बॉलीवुड में राड़ पैदा करने का काम किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, 'मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि कार्तिक आर्यन हाउसफुल-5 करने जा रहे हैं, जो कि अक्षय कुमार की फ्रेंचाइजी की फिल्म है. अक्षय कुमार का अंत अब शुरू हो चुका है, अक्की भाई आप बहुत अच्छे आदमी थे..ऊपरवाला आपको खुश रखे...कनाडा में मिलते हैं भाई'.
अब कमाल के इस ट्वीट से सोशल मीडिया पर कानाफूसी हो रही है कि कार्तिक आर्यन क्या वाकई में 'हाउसफुल-5' का हिस्सा होने जा रहे हैं. बता दें, अभी तक 'हाउसफुल' के सभी भाग बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर चुके हैं. अब देखतें हैं इस वायरल खबर से फिल्म के निर्माताओं पर क्या असर पड़ता है.