मुंबई:फिल्म इंडस्ट्री के हैंडसम और टैलेंटेड एक्टर्स में शुमार कार्तिक आर्यन फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म चंदू चैंपियन की शूटिंग के सिलसिले में काश्मीर में है. जहां उन्होंने हाल में अपना एक्शन सीक्वेंस खत्म किया और उसके बाद रिकवरी के लिए काश्मीर की वादियों में आइस बाथ ली. जिसे देखकर फैंस कार्तिक के विडियो पर काफी कमेंट्स कर रहे हैं.
कार्तिक ने खत्म किया एक्शन सीक्वेंस
कार्तिक ने हाल ही में एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें वे आइस बाथ लेते हुए नजर आ रहे हैं. विडियो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, 'अभी एक पावर पैक्ड एक्शन शेड्यूल खत्म किया करके आइस बाथ का फर्स्ट टाइम एक्सपीरियंस लिया काश्मीर में ही'. कार्तिक के इस पोस्ट पर शिल्पा शेट्टी ने कमेंट किया,'बेस्ट वे टू हील'. वहीं एक फैन ने कमेंट किया,'हां जी यहां हम पिघल गए'. एक फैन ने लिखा,'आइस भी पिघल गई होगी'. वहीं एक ने लिखा,'यू आर सो हॉट'.