हैदराबाद : 'भूल-भुलैया-2' की सक्सेस के बाद कार्तिक आर्यन का सितारा बुलंदियों पर है. एक्टर को एक के बाद एक फिल्म मिल रही है और साथ ही उनके पास विज्ञापनों की झड़ी लग गई है. अब कार्तिक की साउथ की सुपरहिट एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना संग एक तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर को शेयर कर कार्तिक ने रश्मिका को अपना पार्टनर बताया है.
कार्तिक आर्यन ने गुरुवार को चंद मिनट पहले ही रश्मिका मंदाना संग एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है, जिसमें दोनों एक-दूजे के काफी करीब खड़े हुए हैं. इस तस्वीर को शेयर कर कार्तिक आर्यन ने लिखा है, मिलिए मेरी वाउ पार्टनर से'.
क्या कार्तिक आर्यन और रश्मिका मंदाना किसी फिल्म के लिए साथ में आए हैं? क्या फैंस को यह खूबसूरत जोड़ी किसी प्रोजेक्ट में साथ देखने को मिलेगी? इस तस्वीर को देखकर अगर आपकी बेचैनी बढ़ गई है तो थोड़ा सा रिलेक्स कीजिए और हम आपके बताते हैं इस तस्वीर का क्या मतलब है.
दरअसल, इस खूबसूरत जोड़ी ने एक विज्ञापन के लिए साथ में काम किया है, जहां से एक्टर ने यह तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर में कार्तिक आर्यन कॉफी कलर के कोट-पैंट और रश्मिका खूबसूरत पीच ड्रेस में दिख रही हैं.