दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Kartik Aaryan : 'चंदू चैंपियन' में कार्तिक आर्यन ने शूट किया 8 मिनट लंबा वार सीन, हाथ में गन लिए शेयर किया फोटो - कार्तिक आर्यन सिंगल शॉट वार सीन

Kartik Aaryan : कार्तिक आर्यन अपनी पिछली रिलीज फिल्म सत्य प्रेम की कथा के बाद अब फिल्म चंदू चैंपियन की शूटिंग में बिजी हैं. आज 13 अक्टूबर को एक्टर ने अपनी नई तस्वीर साझा की है.

Kartik Aaryan
कार्तिक आर्यन

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 12, 2023, 11:38 AM IST

Updated : Oct 12, 2023, 11:50 AM IST

हैदराबाद :हैंडसम बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन अपनी अगली फिल्म चंदू चैंपियन को लेकर खासा बिजी हैं. कार्तिक ने इस फिल्म का पहला शेड्यूल लंदन में पूरा किया था. यह पहली बार है जब कार्तिक आर्यन किसी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में अपना हुनर दिखाएंगे. कार्तिक आर्यन शुरू से अपनी इस फिल्म पर बार-बार अपडेट दे रहे हैं. अब एक्टर ने इस फिल्म से अपने एक धांसू वार सीन की तस्वीर शेयर कर फैंस को खुश कर दिया है. इसमें कार्तिक आर्यन को फौजी के लुक में हाथ में लंबी सी गन लिए देखा जा रहा है.

फिल्म चंदू चैंपियन से इस तस्वीर को शेयर कर कार्तिक ने लिखा है, यह 8 मिनट लंबा सिंगल शॉट वार सीन काफी चैलेंजिंग रहा और कठिन भी लेकिन यह सबसे ज्यादा यादगार भी है, मेरे करियर का, लाइफटाइम के लिए इस यादगार सीन से मुझे जोड़ने के लिए आपका शुक्रिया कबीर खान सर.

इससे पहले कार्तिक की इसी फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें सामने आईं थी. इन नई तस्वीरों में एक्टर पेड़ के नीचे बैठकर 3 रुपये में बाल कटवा रहे थे. जी हां, सोशल मीडिया पर यह खबर आग की तरह फैली थी कि कार्तिक आर्यन ने 3 रुपये में अपने बाल कटवाए थे.

कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में आप देख सकता था कि कार्तिक आर्यन चेयर पर बैठे भिलू बार्बर से अपने बाल कटवा रहे थे. वहीं, पेड़ पर हेयर कटिंग रेट बोर्ड भी लगा हुआ था, जिसमें 7 से रुपये से 5 रुपये तक बाल कटवाने का रेट था. वहीं, कार्तिक आर्यन हेयरस्टाइल कटिंग का रेट महज 3 तीन रुपये था.

इस वीडियो को शेयर कर कार्तिन आर्यन ने कैप्शन में लिखा था, चंदू चैंपियन हेयर कट, पेड़ के नीचे. अब कार्तिक के फैंस इस वीडियो पर धड़ल्ले से कमेंट कर अपना अप्वाइंटमेंट बुक करा रहे हथे

कब रिलीज होगी फिल्म?

वहीं, कई फैंस ऐसे भी जो कार्तिक आर्यन के हेयर कट रेट को को काफी महंगा बता रहे हैं. अगर कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन की बात करें तो इस कबीर खान डायरेक्ट कर रहे हैं. यह फिल्म 14 जून 2024 को रिलीज होगी.

Last Updated : Oct 12, 2023, 11:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details