दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Shehzada Public Review : कार्तिक आर्यन की 'शहजादा' को मिला जनता जनार्दन का बेशुमार प्यार, फैंस बोले- भारी फिल्म है भाई... - कार्तिक आर्यन शहजादा

कार्तिक आर्यन की मोस्ट अवेटेड फैमिली एंटरटेनर फिल्म शहजादा की रिलीज को लेकर आज इंतजार खत्म हो चुका है. फिल्म को जनता का भर भरकर प्यार मिल रहा है, जिसका पब्लिक रिव्यू वीडियो कार्तिक ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

Shehzada Public Review
कार्तिक आर्यन फिल्म

By

Published : Feb 17, 2023, 6:32 PM IST

मुंबई:अपनी हालिया रिलीज 'भूल भुलैया-2' की बंपर सफलता से गदगद कार्तिक आर्यन के सितारे बुलंद हैं. अब उनकी आज (17 फरवरी) रिलीज हुई फैमिली ड्रामा, एंटरटेनर और एक्शन फिल्म 'शहजादा' को भी दर्शक बेहद प्यार दे रहे हैं. कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें दर्शकों की रिव्यू सामने आई है. फिल्म की दर्शक भर-भरकर तारीफ कर रहे हैं.

कार्तिक की अब तक की बेस्ट फिल्म है
बता दें कि कार्तिक आर्यन ने अपनी एक वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें दर्शक फिल्म के विषय में बोलते नजर आ रहे हैं. कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर वीडियो को पोस्ट कर कैप्शन में लिखा 'जनता का प्यार बेशुमार, शहजादा अब थियेटर में'. वहीं, वीडियो में क्राउन और हार्ट स्माइली इमोजी के साथ लिखा है कि शहजादा पब्लिक रिव्यू. एक दर्शकों की टीम बेहद खुश नजर आ रही है. एक ने कैमरे के सामने कहा 'भारी फिल्म है भाई भारी, वहीं, दूसरे ने कहा यह फिल्म कार्तिक की अब तक की सबसे बेस्ट फिल्म है.

बता दें कि एक दर्शक तो इतना एक्साइटेड नजर आया कि उसने कहा 'कार्तिक ने हंसा हंसाकर मजे करा दिया. एक अन्य ने फिल्म को इस साल की सुपरहिट फिल्म बताया. बता दें कि शहजादा साउथ फिल्म 'अला वैकुंठप्रेमलू' की हिंदी रीमेक है, जिसमें अल्लू अर्जुन लीड रोल में थे. हिंदी फिल्म को रोहित धवन ने निर्देशित किया है. फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ लीड रोल में बॉलीवुड की परम सुंदरी एक्ट्रेस कृति सैनन हैं. इसके साथ ही अहम रोल में मनीषा कोइराला, रोनित रॉय भी हैं.

यह भी पढ़ें:Kartik Aaryan : 'शहजादा' की रिलीज पर सिद्धिविनायक पहुंचे कार्तिक आर्यन, फोटो शेयर कर बोले- गणपति बप्पा मोरया

ABOUT THE AUTHOR

...view details