मुंबई :बॉलीवुड में नॉन-फिल्मी बैकग्राउंड से आए एक्टर कार्तिक आर्यन आज हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा है. कार्तिक ने अपने फिल्मी करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. प्यार का पंचनामा और भूल भुलैया-2 कार्तिक आर्यन की हिट लिस्ट में टॉप पर हैं. कार्तिक की इन दिनों फिल्म शहजादा बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म शहजादा 17 फरवरी को रिलीज हुई है. वहीं, बीती 20 फरवरी को कंगना रनौत ने कार्तिक आर्यन के एक्टिंग टैलेंट की जमकर तारीफ की थी और अब कार्तिक का इस पर रिएक्शन आया है. बीती रात (26 फरवरी) कार्तिक आर्यन को बेस्ट एक्टर का जी सिने अवार्ड मिला है. अवार्ड समारोह पर कार्तिक ने कंगना के तारीफ करने पर अपना रिएक्शन दिया है.
कंगना की तारीफ पर क्या बोले कार्तिक?
जब जी सिने अवार्ड के दौरान कार्तिक से कंगना रनौत की तारीफ करने पर सवाल किया गया तो एक्टर ने कहा, मेरी तारीफ करने के लिए मैं उनका धन्यवाद करता हूं, मैं खुद उनके काम का फैन हूं, मेरे लिए यह बड़ा कांप्लिमेंट हैं'.