मुंबई : कार्तिक आर्यन हाल ही में शहजादा में कृति सेनन के साथ नजर आए थे. फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर न चली हो लेकिन कार्तिक की एक्टिंग ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया. वहीं, खबर है कि रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' में कार्तिक का कैमियो देखने को मिल सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो अपने बेस्ट फ्रेंड कार्तिक के साथ चार फिल्में कर चुके डायरेक्टर लव रंजन इस बार भी अपना लकी चार्म नहीं छोड़ेंगे, इसलिए फिल्म में उनका स्पेशल अपीयरेंस होगा.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक सूत्र ने खुलासा किया, 'कार्तिक आर्यन फिल्म का सबसे बड़ा सरप्राइज होगा.' उन्होंने कहा, 'किसी को यकीन नहीं है कि वह फिल्म में सोनू या किसी अन्य किरदार के रूप में नजर आएंगे. लेकिन 'तू झूठी मैं मक्कार' उसी तरह के सिनेमा से ताल्लुक रखता है जिसके लिए लव रंजन जाने जाते हैं. फैंस को बस इंतजार करना होगा और देखना होगा कि कार्तिक फिल्म क्या नया करते हैं.' खैर, इस फिल्म में कार्तिक को रणबीर और श्रद्धा के साथ स्क्रीन पर देखना एक ट्रीट होगा. तू झूठा मैं मक्कार लव रंजन की निर्देशित फिल्म है. रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर की यह फिल्म 8 मार्च 2023 को होली के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी.