मुंबई:कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म 'शहजादा' को लेकर दर्श बेहद एक्साइटेड हैं. इसका ताजा उदाहरण है एक्शन-ड्रामा फिल्म की ट्रेलर को मिला शानदार रिस्पॉन्स. हालांकि इस बीच फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए थोड़ी निराशाजनक खबर सामने आई है. जानकारी के अनुसार 10 फरवरी को रिलीज होने वाली फिल्म को नई रिलीज डेट मिल गई है, जिसके अनुसार कार्तिक आर्यन और कृति सैनन स्टारर फिल्म 17 फरवरी को रिलीज होगी.
जानकारी के अनुसार फिल्म मेकर्स ने यह फैसला शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'पठान' की धमाकेदार सफलता और हाउसफुल चल रहे सिनेमाघरों के कारण लिया है. चेंज होने से पहले फिल्म की रिलीज डेट 10 फरवरी थी, जो कि अब 17 फरवरी को हो गई है. रोहित धवन द्वारा निर्देशित शहजादा फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ लीड रोल में कृति सैनन हैं. वहीं, पठान की बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई हो रही है. फिल्म ने 5 दिनों में वर्ल्डवाइड 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. ऐसे में मेकर्स किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाह रहे हैं.