मुंबई:कार्तिक आर्यन-कियारा आडवाणी स्टारर अपकमिंग रोमांटिक-ड्रामा फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' का टीजर जारी करने के दो दिन बाद, फिल्म मेकर्स ने पहला पोस्टर भी जारी कर दिया है. फिल्म के पहले पोस्टर में कियारा और कार्तिक रोमांटिक पोज में नजर आ रहे हैं. दोनों की खूबसूरत जोड़ी पूरी तरह से प्यार में डूबी नजर आ रही है. ऐसे में दोनों की शानदार केमिस्ट्री वाली पोस्टर को फिल्म प्रोडक्शन हाउस नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट की ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है.
बता दें कि सत्यप्रेम की कथा का पोस्टर उसी दिन लॉन्च हुआ जिस दिन साल 2022 में 'भूल भुलैया 2' रिलीज हुई थी. इस हिट जोड़ी को पहली बार बड़े पर्दे पर दर्शकों ने आज ही के दिन देखा था. हाल ही में रिलीज हुए फिल्म के टीजर को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया. टीजर की शुरुआत कार्तिक की आवाज से होती है, जिसमें कियारा के किरदार कथा के प्रति अपने प्यार का इजहार करते हैं. वीडियो में कश्मीर जैसे स्थानों की खूबसूरत बैकग्राउंड में कार्तिक और कियारा रोमांटिक पल स्पेंड करते नजर आ रहे हैं.