मुंबई:'भूल भुलैया 2' समेत कई फिल्मों में शानदार एक्टिंग कर छाए बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. साइकोलॉजिकल थ्रिलर 'फ्रेडी' सीधे ओटीटी पर रिलीज होगी. फिल्म में एक्टर का एकदम अलग सबके सामने आया है. वर्सटाइल एक्टर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर शेयर किया कि उन्होंने अपने हिस्से की तैयारी कैसे की.
बता दें कि, कार्तिक ने फिल्म के पर्दे के पीछे का एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह एक डेंटिस्ट की कैरेक्टर में दिखाई दिए. वीडियो में उन्हें बल्क अप करते हुए और 14 किलोग्राम वजन बढ़ाते हुए दिखाया गया है. इसके साथ ही उन्हें डॉक्टर के उपकरणों के साथ जुझते हुए भी दिखाया गया है, ताकि यह पता चल सके कि रोगियों पर उनका उपयोग कैसे किया जाता है.
उन्होंने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, '14 किलो वजन हासिल करने से लेकर रियल क्लिनिक जाने और एक डेंटिस्ट से कौशल सीखने तक हैशटैग- फ्रेडी बनना मेरे लिए कभी न भूलने वाला सफर रहा है. उन्होंने आगे लिखा, अपने वास्तविक स्व को भूलने के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से अपनी सीमाओं को आगे बढ़ाना और पर्दे पर इस चुनौतीपूर्ण परिवर्तन के लिए एक अद्भुत टीम के साथ काम करके खुशी हुई.