दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Kartik Aaryan : ऑल ब्लैक लुक में 'चंदू चैंपियन' बन सड़क पर दौड़े कॉन्फिडेंस से भरे कार्तिक आर्यन, बोले- Chasing Goals - Chandu Champion In All Black

Chandu Champion In All Black : बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर कार्तिक आर्यन अब चैंपियन बनने को तैयार हैं. कार्तिक ने सोशल मीडिया पर ऑल ब्लैक में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह सड़क पर दौड़ते नजर आ रहे हैं. एक्टर ने पोस्ट पर शानदार कैप्शन भी दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 5, 2023, 3:29 PM IST

Updated : Oct 5, 2023, 3:51 PM IST

मुंबई:फिल्म इंडस्ट्री के वर्सेटाइल एक्टर कार्तिक आर्यन 'रुह बाबा' (भूल भुलैया), 'सत्तू' (सत्यपेम की कथा) के बाद अब 'चंदू चैंपियन' बनने को तैयार हैं. जी हां! फिल्म प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला और डायरेक्टर कबीर खान की अपकमिंग फिल्म के साथ कार्तिक आर्यन बड़े पर्दे पर एक्टिंग का जलवा बिखेरते नजर आएंगे. अपनी अपकमिंग फिल्म 'चंदू चैंपियन' की शूटिंग भी आर्यन ने शुरू कर दी है और फिल्म से जुड़े हर अपडेट को फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. कार्तिक ने सोशल मीडिया पर लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एकदम चैंपियन लग रहे हैं. ऑल ब्लैक आउटफिट में कार्तिक आर्यन बेहद डैशिंग लग रहे हैं.

ऑल ब्लैक में छाए कार्तिक आर्यन
बता दें कि कार्तिक आर्यन ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह सड़क पर दौड़ते नजर आ रहे हैं. वीडियो में कार्तिक ऑल ब्लैक आउटफिट संग ब्लैक चश्मा भी लगाए नजर आ रहे हैं. कार्तिक वीडियो में सड़कों पर दौड़ते नजर आ रहे हैं और उनके साथ एक ट्रेनर भी है. कार्तिक ने वीडियो शेयर कर हैशटैग चंदू चैंपियन के साथ कैप्शन में लिखा लक्ष्य का पीछा करते हुए. लेटेस्ट वीडियो में एक्टर कॉन्फिडेंस से भरे नजर आ रहे हैं.

इस दिन रिलीज होगी 'चंदू चैंपियन'
आगे बता दें कि कार्तिक आर्यन की अपकमिंग स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'चंदू चैंपियन' से हाल ही में कार्तिक आर्यन का पहला लुक आउट हुआ है, जिसे सोशल मीडिया पर दर्शकों से काफी तारीफ मिली. चंदू चैंपियन से कार्तिक का लुक वास्तव में बेहद अट्रैक्टिव है, जो कि हर बार की लुक से एकदम अलग हटकर है. पोस्टर में 'शहजादा' चंदू के बाल एकदम छोटे हैं और वह ब्लैक ब्लेजर पहने नजर आ रहे हैं. उनके चेहरे पर कुछ चोट के निशान भी हैं. हर बाल कॉमेडी और नटखट लुक में दिखने वाले कार्तिक आर्यन चंदू चैंपियन में गंभीर लुक में नजर आ रहे हैं. फिल्म 14 जुलाई 2024 को रिलीज होगी. फिल्म में कार्तिक आर्यन सन 1970 में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स और 1972 में जर्मनी में हुए पैरालंपिक गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले मुरली पेटकर का रोल प्ले करते नजर आएंगे. फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर लीड रोल में नजर आएंगी.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Oct 5, 2023, 3:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details