मुंबई : बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री तक में सितारे अलग-अलग अंदाज में अपने-अपने फैंस को नये साल की ढेर सारी बधाईयां दे रहे हैं. लिहाजा, सोशल मीडिया सितारों की चमक से भर भर गया है. इस बीच शहजादा एक्टर कार्तिक आर्यन ने भी फैंस को अनोखे अंदाज में 2024 को विस करते हुए अपनी खुशनुमा तस्वीर शेयर की और फैंस को एक खूबसूरत मैसेज भी दिया. एक्टर शेयर्ड तस्वीर में खुली बाहों के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं.
कार्तिक आर्यन ने फैंस को खास अंदाज में दी नए साल की बधाई, 'शहजादा' बोले- खुली बांहों के साथ 2024 के लिए तैयार
Kartik Aaryan New Year 2024 : एक्टर कार्तिक आर्यन ने नए साल की छुट्टियों की शानदार तस्वीर शेयर करते हुए फैंस को खास अंदाज में नए साल की बधाई दी और कहा कि मैं खुली बांहों के साथ 2024 को गले लगाने के लिए तैयार हूं.
By ANI
Published : Jan 1, 2024, 9:45 PM IST
बता दें कि कार्तिक आर्यन के लिए पिछला साल बेहद खास रहा. ऐसे में नया साल भी सभी का शानदार जाए इसके लिए उन्होंने एक खूबसूरत पोस्ट शेयर की. कार्तिक ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा 'खुली बांहों के साथ 2024 को अपनाने के लिए तैयार हूं, हैप्पी न्यू ईयर. कार्तिक ने जैसे ही पोस्ट को शेयर किया तो फैंस भी अपने फेवरेट शहजादे को विश करने के लिए कमेंट्स और लाइक्स की बरसात कर दिए. एक फैन ने लिखा अच्छा पोज!, एक अन्य ने कहा, चंदू चैंपियन के लिए भी खुले दिल से तैयार है. वहीं, दूसरे ने कमेंट किया उम्मीद है कि आप अपनी फिल्मों से इस साल को यादगार बनाएंगे, गुड लक.
इस बीच वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन अपनी अपकमिंग फिल्म 'चंदू चैंपियन' की शूटिंग में व्यस्त हैं. कबीर खान द्वारा निर्देशित 'चंदू चैंपियन' एक खिलाड़ी की असाधारण वास्तविक जीवन की कहानी और उसकी कभी हार न मानने की भावना पर आधारित है. फिल्म में कार्तिक चंदू का किरदार निभा रहे हैं. इसके साथ ही कार्तिक ने अपने जन्मदिन पर करण जौहर के साथ अपने नए प्रोजेक्ट की भी घोषणा की है.अनटाइटल्ड फिल्म में कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका में होंगे, जिसका निर्देशन संदीप मोदी करेंगे और यह 15 अगस्त, 2025 को रिलीज होगी. इसके अलावा कार्तिक, निर्देशक हंसल मेहता की आगामी फिल्म 'कैप्टन इंडिया', निर्देशक अनुराग बसु की अगली 'आशिकी 3' और हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 3' में भी नजर आएंगे.