हैदराबाद :बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर कार्तिक आर्यन का सितारा बुलंदियों पर है. एक्टर की पिछली रिलीज फिल्म 'भूल-भुलैया:2' ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का बिजनेस किया था. कार्तिक की फिल्म 'भूल-भुलैया: 2' ऐसे में समय में 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया है, जब सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के बायकॉट की बातें हो रही हैं. कार्तिक फिलहाल अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं. हाल ही में एक्टर ने अपनी नई फिल्म 'फ्रेडी' का टीजर भी शेयर किया है. इस बीच एक्टर को लेकर चौंकाने वाली खबर आ रही है. कहा जा रहा है कि कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के सुपरहीरो ऋतिक रोशन की कजिन पश्मीना रोशन को डेट कर रहे हैं. आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरा माजरा.
कार्तिक और पश्मीना के बीच क्या है रिश्ता?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्तिक आर्यन और ऋतिक रोशन की चचेरी बहन पश्मीना रोशन के बीच कई मुलाकातें हुई हैं. दोनों को एक-दूसरे के घर पर स्पॉट किया गया है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि कार्तिक और पश्मीना के बीच अच्छे दोस्त होने के साथ-साथ एक 'करीबी रिश्ता' भी है. मीडिया की मानें तो, खाली समय में कार्तिक पश्मीना के साथ समय बिताना पसंद करते हैं.
कथित कपल ने साथ मनाई थी दिवाली
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल दिवाली पर कार्तिक जुहू में अपने नई लक्जरी कार मैकलारेन में अपनी बेहद 'करीबी दोस्त' पश्मीना के साथ देखे गए थे.