दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Kartik Aaryan India Gate: 'मैं जो आ गया, मैं अब ना जाऊंगा', इंडिया गेट पर बच्चों संग झूमा 'शहजादा', देखें वीडियो - Kartik Aaryan upcoming movie

उदयपुर, उत्तर प्रदेश के बाद बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन अपनी अपकमिंग फिल्म 'शहजादा' के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंचे हैं. मंगलवार को इंडिया गेट पर कार्तिक ने अपने फैंस संग 'शहजादा' के टाइटल ट्रैक पर जमकर डांस किया है.

Karthik Aryan dances with kid fans
बच्चों संग डांस करते कार्तिक आर्यन

By

Published : Feb 15, 2023, 2:30 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'शहजादा' को रिलीज होने में मात्र 2 दिन बचे हैं. अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए कार्तिक आर्यन अपने फैंस के बीच जा रहे हैं और उनके साथ प्यारे-प्यारे मोमेंट्स बिता रहे हैं. हाल ही में कार्तिक आर्यन को दिल्ली के इंडिया गेट के पास देखा गया. यहां उन्होंने बड़ों के साथ-साथ बच्चों संग भी डांस किया. कार्तिक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम पर दो वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें से एक वीडियो मंगलवार और दूसरा बुधवार का है. ये दोनों वीडियो दिल्ली के इंडिया गेट का है, जहां उन्होंने बच्चों संग 'शहजादा' के टाइटल ट्रैक पर डांस किया है. पहले वीडियो को शेयर करते हुए कार्तिक ने कैप्शन में लिखा है, 'शहजादा का बहुत ही प्यारा टाइटल ट्रैक लॉन्च हुआ.'

इस वीडियो में कार्तिक अपने फैंस के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. उनके फैंस में नन्हें बच्चे भी दिख रहे हैं. वहीं, दूसरे वीडियो में कार्तिक अपने फैंस के बीच में टाइम बिताते नजर आ रहे हैं.

मेकर्स ने मंगलवार को फिल्म 'शहजादा' का टाइटल ट्रैक रिलीज किया है, जिसे कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. शहजादा' का टाइटल ट्रैक शेयर करते हुए कार्तिक ने लिखा है, 'मैं जो आ गया, मैं अब ना जाऊंगा, मैं सबका बन जाऊंगा.' बता दें कि सोनू निगम ने 'शहजादा' का टाइटल ट्रैक को अपनी आवाज दी है.

कब रिलीज होगी कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा'
कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म 'शहजादा' 17 फरवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. रोहित धवन निर्देशित फिल्म में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन के अलावा परेश रावल, मनीषा कोइराला और रोनित रॉय भी अभिनय करते हुए नजर आएंगें. बता दें कि यह फिल्म तेलुगू फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है, जिसमें अल्लू अर्जुन ने मुख्य भूमिका निभाई थी.

कार्तिक आर्यन का वर्क फ्रंट
शहजादा के अलावा कार्तिक आर्यन के पास कबीर खान की अगली अनटाइटल्ड फिल्म, हंसल मेहता की 'कैप्टन इंडिया' और 'सत्यप्रेम की कथा' भी है.

यह भी पढ़ें:kartik aryan and kriti sanon in Agra: ताजमहल देख कृति ने कार्तिक को किया प्रपोज, देखें तस्वीरें...

ABOUT THE AUTHOR

...view details