मुंबई :हैंडसम बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन फिल्म 'शहजादा' के बॉक्स ऑफिस पर पिटने के बाद उम्मीद कर रहे है कि वह अपनी आगामी फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' से फैंस के दिलों में दोबारा जगह बनाने में कामयाब होंगे. 'सत्यप्रेम की कथा' का ट्रेलर बीती 5 जून को रिलीज हो चुका है और फैंस को पसंद भी आ रहा है. यह फिल्म आगामी 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. इधर, फिल्म की रिलीज से पहले कार्तिक आर्यन की नींद 'हराम' हो चुकी है. एक्टर ने बताया है कि वह दो कारणों से ढंग से सो नहीं पा रहे हैं. आखिर क्या है वो कारण जिन्होंने शहजादा की कर दी नींद हराम जानें.
कार्तिक आर्यन ने आधी रात को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट छोड़ा है. इस पोस्ट में वह फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' की टीम के साथ दिख रहे हैं. इन दो तस्वीरों में फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी दिख रही हैं. हालांकि इन तस्वीरों में कार्तिक आर्यन बेहद खुश दिख रहे हैं. लेकिन इस तस्वीरों को शेयर कर एक्टर ने अजीबोगरीब कैप्शन लिखा है.