मुंबई : बॉलीवुड के 'रूह बाबा' कार्तिक आर्यन अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' से देशभर में वाहवाही लूट रहे हैं. फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' बीती 29 जून को रिलीज हुई है और फिल्म ने 5 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ रुपये से ज्यादा का आंकड़ा पार कर दिया है. फिल्म अपने पहले सोमवार में थोड़ी धीमी जरूर हुई है, लेकिन फिल्म को मिल रहे रिस्पॉन्स से पता चलता है कि फिल्म लंबी चलेगी. सत्यप्रेम की कथा की सक्सेस के बीच कार्तिक आर्यन के फैंस को गुडन्यूज देनी है. एक्टर की नई फिल्म 'चंदू चैंपियन' के एलान के बाद अब इसकी रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है. जानिए कब रिलीज होगी फिल्म?
कार्तिक आर्यन की इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म को कोई और नहीं बल्कि सलमान के साथ फिल्म एक था टाइगर के डायरेक्टर कबीर खान बनाने जा रहे हैं. इस फिल्म से पहली बार कार्तिक आर्यन किसी खिलाड़ी की भूमिका में दिखेंगे. इससे पहले कार्तिक को किसी भी फिल्म में ऐसे किरदार में नहीं देखा गया है.
चंदू नहीं चैंपियन है मैं- कार्तिक आर्यन