दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

बर्थडे पर कार्तिक आर्यन को पेरेंट्स से मिला ये स्पेशल सरप्राइज, तस्वीरों में देखें - कार्तिक आर्यन बर्थडे

कार्तिक ने बीती रात अपनी फैमिली के साथ अपना 32वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है, जिसकी खूबसूरत तस्वीरें भी सामने आई हैं.

कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन

By

Published : Nov 22, 2022, 9:24 AM IST

Updated : Nov 22, 2022, 9:36 AM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड के 'रूह बाबा' फेम एक्टर कार्तिक आर्यन अपनी हैंडसमनेस और शानदार अदाएगी से फैंस का दिल जीतते आए हैं. कुछ फैंस उनकी फिल्में ही नहीं, बल्कि उनके गुडलुक के भी दिवाने हैं. दरअसल, कार्तिक के फैंस के लिए एक गुडन्यूज है. कार्तिक 22 नवंबर को 32 साल के हो गए हैं. कार्तिक का जन्म 1990 को ग्वालियर (मध्यप्रदेश) में हुआ. कार्तिक ने बीती रात अपनी फैमिली के साथ अपना 32वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है, जिसकी खूबसूरत तस्वीरें भी सामने आई हैं.

कार्तिक को बर्थडे पर मिला सरप्राइज

कार्तिक आर्यन ने देर रात अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों को शेयर कर कार्तिक ने लिखा है, 'मैं हर जन्म में आपका कोकी बनकर पैदा होना चाहूंगा, इस सरप्राइज बर्थडे के लिए शुक्रिया मम्मी-पापा, कटोरी और किकी'. कार्तिक ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें वह केक काटते दिख रहे हैं और एक तस्वीर में वह अपने पेरेंट्स संग दिख रहे हैं. इन तस्वीरों में कार्तिक बेहद खुश दिख रहे हैं. उन्होंने ग्रे टी-शर्ट पर ग्रे डेनिम पहनी हुई है. बता दें, कार्तिक को उनके पेरेंट्स प्यार से कोकी बुलाते हैं.

फैंस और सेलेब्स ने किया बर्थडे विश

कार्तिक इस पोस्ट को 9 लाख से ज्यादा फैंस ने लाइक किया है. कार्तिक को उनके फैंस और सेलेब्स उनके जन्मदिन पर प्यार भरी शुभकामनाएं दे रहे हैं और उनके ब्राइट फ्यूचर के लिए भी दुआएं दे रहे हैं. एक्टर आयुष्मान खुराना ने कार्तिक के बर्थडे पर बधाई देते हुए लिखा है, 'जन्मदिन मुबारक का'. मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने भी कार्तिक को जन्मदिन की बधाई दी है.

वहीं, कार्तिक की को-एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने लिखा है, 'हैप्पी बर्थडे टू यू स्टार, तुम्हारा साल अच्छा रहे, आसमान की बुलंदियों को छुओ. फराह खान, कृति सेनन और सिंग टोनी कक्कर समेत कई सेलेब्स ने एक्टर को जन्मदिन की ढेरों बधाई दी हैं.

कार्तिक का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक फिलहाल कियारा आडवाणी संग म्यूजिकल रोमांटिक सागा फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' की शूटिंग में बिजी है. फिल्म का निर्देशन समीर विध्वांस कर रह हैं. फिल्म 29 जून, 2023 को रिलीज होगी. इसके अलावा कार्तिक एक्ट्रेस अलाया एफ संग रोमांटिक थ्रिलर फिल्म 'फ्रेडी' में नजर आएंगे. फिल्म 2 दिसंबर, 2022 से ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी + हॉटस्टार पर एक्सक्लूसिवली स्ट्रीम होगी. और तो और हेरा-फेरी-3, शहजादा और आशिकी-3 भी कार्तिक की झोली में हैं.

ये भी पढे़ं :बर्थडे पर देखिए वर्सटाइल एक्टर कार्तिक आर्यन की ये खास तस्वीरें

Last Updated : Nov 22, 2022, 9:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details