दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Kartik Aaryan : सारा-अनन्या संग डेटिंग पर बोले कार्तिक- '100 परसेंट सिंगल हूं', बताई 'दोस्ताना-2' से दूर होने की वजह - कार्तिक आर्यन दोस्ताना 2

Kartik Aaryan : कार्तिक आर्यन ने एक इंटरव्यू में सारा अली खान और अनन्या पांडे संग डेटिंग की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है और साथ ही करण जौहर की फिल्म 'दोस्ताना-2' से बाहर होने की वजह बताई है.

Kartik Aaryan
कार्तिक आर्यन

By

Published : Jan 23, 2023, 11:31 AM IST

मुंबई :बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर में से एक कार्तिक आर्यन अपनी अपकमिंग फिल्म 'शहजादा' से खूब सुर्खियों में हैं. फिल्म के पोस्टर, टीजर और ट्रेलर से कार्तिक आर्यन धमाल कर चुके हैं. फिल्म 10 फरवरी को रिलीज होने जा रही है और ऐसे में एक्टर फिल्म की प्रमोशन में अभी से जुट गए हैं. इस दौरान कार्तिक आर्यन ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. कार्तिक ने करण जौहर की फिल्म 'दोस्ताना-2' से बाहर होने और को-एक्ट्रेस सारा अली खान और अनन्या पांडे संग नाम जुड़ने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

कार्तिक आर्यन पर लगा ये आरोप

बता दें, कार्तिक आर्यन हाल ही में एक न्यूज चैनल के फेमस शो में हाजिर हुए थे. कार्तिक आर्यन और सारा अली खान ने एक-दूजे को कम समय के लिए डेट किया और दोनों का ब्रेकअप हो गया. इसके बाद कार्तिक का नाम एक्ट्रेस अनन्या पांडे संग जुड़ा. इस इंटरव्यू में कार्तिक का चेहरा उस वक्त शर्म से लाल हो गया जब उनपर 'आरोप' लगा कि वह अपनी हर फिल्म की को-एक्ट्रेस से जल्दी अटैच हो जाते हैं.

मैं 100 परसेंट सिंगल हूं- कार्तिक आर्यन

इस सवाल के जवाब में कार्तिक ने शरमाते हुए जवाब दिया, 'वह एक 'उदार व्यक्ति' हैं'. कार्तिक ने आगे कहा कि वह हर उस शख्स को डेट नहीं कर रहे हैं जिसके साथ वह कॉफी पीने जाते हैं. सर, मैं आपको सच ही बताऊंगा, लेकिन मैं सोच रहा हूं कि कितनी सच्चाई है, सर, मुझे कॉफी बहुत पसंद है इसलिए अगर कोई मुझे बाहर जाने के लिए कहता है, तो मुझे पता होता है कि वह भी कॉफी पिएगा, इसलिए मैं उसके साथ जाता हूं, मैं बहुत उदार व्यक्ति हूं और जो खबर आती है... ऐसा कुछ भी नहीं है, जिसका मैंने कोई रिकॉर्ड नहीं बनाया है, यदि दो लोग एक साथ देखे जाते हैं, तो यह खबर बनाने के लिए पर्याप्त है कि वे डेटिंग कर रहे हैं, मुझे लगता है कि अगर मैं आपके साथ कॉफी पीने बाहर जाऊं तो वे भी यही कहेंगे!.

फ्रेडी फेम अभिनेता ने आगे दावा किया कि वह '100 प्रतिशत सिंगल' हैं और उन्होंने कहा कि अगले दो साल तक के लिए निर्माताओं के साथ उनकी सभी डेट फिक्स हैं. कार्तिक ने कहा, 'मैं साजिद सर के साथ काम कर रहा हूं, मेरे पास अब कोई कॉफी पीने का समय नहीं है'.

'दोस्ताना-2' पर क्या बोले कार्तिक?

जब इंटरव्यू में कार्तिक आर्यन से पूछा गया कि करण जौहर ने उन्हें अपनी फिल्म 'दोस्ताना 2' से क्यों निकाला? इस पर कार्तिक ने कहा, 'ऐसा कभी-कभी हो जाता है, मैंने आज तक इस बारे में बात भी नहीं की है, मैं उस चीज पर विश्वास करता हूं, जो मुझे पेरेंट्स ने सिखाई है, वह हमारे संस्कार भी हैं कि जब बड़ों और छोटों के बीच कभी कोई तकरार होती है, तो छोटे कुछ बोलते नहीं, मैं बस उसी को फॉलो करता हूं, मैं इस बारे में कभी बात नहीं करता हूं और आज भी कुछ नहीं बोलने को मूड में नहीं हूं'.

इसके बाद कार्तिक से अगला सवाल किया जाता है, 'करण जौहर ने कहा था कि जिसे सवा लाख रुपये एक फिल्म के लिए मिलते थे, उसने मुझसे 20 करोड़ रुपये मांगे थे और जब नहीं दिए तो उसने फिल्म छोड़ दी, क्या यह वजह थी आपके फिल्म छोड़ने की?'

कार्तिक आर्यन ने कहा, 'ऐसा बोला था उन्होंने? देखिए चाइनीज विसपर्स हर जगह होते हैं, कई बार इस तरह की कहानियां बनती हैं, वे कभी भी किसी के कोट्स नहीं होते हैं, सोर्स स्टोरी करके कुछ-कुछ बाहर आ जाता है, क्वेश्चन मार्क डालकर स्टोरी बना देते हैं, जिस पर लोग विश्वास कर लेते हैं, ऐसा कभी नहीं हुआ कि मैंने पैसों के लिए फिल्म छोड़ दी हो, मैं बहुत ग्रीडी हूं, लेकिन स्क्रिप्ट्स के लिए ग्रीडी हूं, पैसों के लिए नहीं'.

ये भी पढ़ें : Ae Watan Mere Watan Teaser : 'आजाद आवाजें कैद नहीं होती', सारा की देशभक्ति फिल्म का धांसू टीजर रिलीज, लास्ट सीन पर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

ABOUT THE AUTHOR

...view details