मुंबई:बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक हिट और ब्लॉकब्लास्टर फिल्में देने वाले वर्सटाइल एक्टर कार्तिक आर्यन आज अपना 32वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. कार्तिक की खास बात है कि वह इस सफल मुकाम पर बिना गॉडफादर के ही पहुंचे हैं और आज शहजादा बन गए हैं. ग्वालियर की गलियों से निकलकर देशभर में छाने वाले कार्तिक का फिल्मी सफर आसान नहीं रहा. उनकी खासियत है कि वह अपने हर रोल को खास अंदाज में पेश करते हैं और उसमें एकदम रच जाते हैं. कार्तिक की पहली फिल्म का नाम 'प्यार का पंचनामा' था.
कार्तिक अपनी पहली फिल्म 'प्यार का पंचनामा' में लगभग 5 मिनट बिना रुके संवाद बोले थे, जो कि हिन्दी फिल्म में सबसे लंबा संवाद माना जाता है. 22 नवम्बर 1990 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जन्में कार्तिक ने अपने अभिनय सफर की शुरुआत वर्ष 2011 में शुरू की थी. 'प्यार का पंचनामा' में उन्होंने रजत नामके लड़के का किरदार निभाया था. इस फिल्म में एक्टर ने लगभग 5 मिनट बिना रुके अपना संवाद बोला था.