हैदराबाद : बॉलीवुड के हैंडसम और चॉकलेटी लुक एक्टर कार्तिक आर्यन ने बीती रात (22 नवंबर) को अपने जन्मदिन के मौके पर स्टार पार्टी रखी थी. इस पार्टी में बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे पहुंचे थे. कार्तिक ने मुंबई में इन सभी स्टार्स को अपने बर्थडे पर शानदार पार्टी दी. कार्तिक आर्यन के बर्थडे बैश में एक्ट्रेस दिशा पाटनी अपने रूमर्ड विदेशी बॉयफ्रेंड और जिम ट्रेनर संग पहुंचीं थी. इस पार्टी में दिशा का लुक देखते ही बन रहा था और सबकी नजर उनसे हटने का नाम नहीं ले रही थी.
पार्टी में 'बॉयफ्रेंड' संग पहुंची थीं दिशा
कार्तिक के बर्थडे बैश में आने वाले तकरीबन सभी गेस्ट व्हाइट कॉस्ट्यूम में पहुंचे थे. वहीं, खुद कार्तिक ने भी अपने बर्थडे पर प्योर व्हाइट कॉस्ट्यूम पहना हुआ था. कहा जा सकता है कि कार्तिक ने अपने बर्थडे पर व्हाइट कॉस्ट्यूम थीम को चुना था. बात करें दिशा की तो बता दें, वह बेहद बोल्ड और डीपनेक व्हाइट ड्रेस में अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड अलेक्जेंडर एलेक्स इलिक संग पहुंची थीं.
वहीं, सामने आए वीडियो में देखा जा रहा है कि कैसे कथित कपल के बीच कमाल की केमेस्ट्री देखी जा रही है. बता दें, बीते दिन दिशा और अलेक्जेंडर दुबई में वेकेशन पर इन्जॉय करते हुए देखे गये थे. दिशा और अलेक्जेंडर धीरे-धीरे नजदीक आते जा रहे हैं. लेकिन दिशा ने एक्टर टाइगर श्रॉफ से ब्रेकअप के बाद से इलिक संग अपने रिश्ते पर मुहर नहीं लगाई है.
कार्तिक की बर्थडे पार्टी में पहुंचे सितारे
पहले तो यह बता दें कि कार्तिक आर्यन को उनके जन्मदिन पर फिल्म जगत के तमाम सितारों ने भरकर बधाई दी थी. यहां तक कि कार्तिक की एक्स गर्लफ्रेंड सारा अली खान ने भी पूर्व बॉयफ्रेंड कार्तिक को जन्मदिन पर ढेर सारी बधाई देते हुए उनके कुशल भविष्य की कामना की थी. कार्तिक के बर्थडे पार्टी की बात करें तो इसमें आयुष्मान खुराना, अनन्या पांडे, रोनित रॉय, साजिद नाडियाडवाला और कार्तिक की डेब्यू फिल्म 'प्यार का पंचानामा' के डायरेक्टर लव रंजन समेत कई सितारों ने शिरकत की थी.
ये भी पढे़ं : Kartik Aaryan B'day: कार्तिक आर्यन के अलावा कहां है 'प्यार का पंचनामा' की पूरी स्टारकास्ट?, यहां जानें