दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Chandu Champion : कार्तिक आर्यन ने शुरू की स्पोर्ट्स ड्रामा 'चंदू चैंपियन' की शूटिंग, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म - Kartik Aaryan

Chandu Champion : कार्तिक आर्यन की अगली फिल्म का नाम 'चंदू चैंपियन' है और इस फिल्म को एक था टाइगर फेम डायरेक्टर कबीर खान बनाने जा रहे हैं और इस एक्शन ड्रामा फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. जानिए कब रिलीज होगी फिल्म?

Chandu Champion
कार्तिक आर्यन

By

Published : Jul 4, 2023, 10:35 AM IST

Updated : Jul 4, 2023, 5:11 PM IST

मुंबई :कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' से बॉक्स ऑफिस पर हिट चल रहे हैं. फिल्म ने महज 5 दिनों में 40 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की जोड़ी फैंस को एक बार फिर पसंद आ रही है. इससे पहले इस हिट जोड़ी को फिल्म 'भूल भुलैया 2' में देखा गया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर डूबते बॉलीवुड की लाज बचाने का काम किया था.

फिल्म सत्यप्रेम की कथा की सक्सेस के बीच कार्तिक के फैंस के लिए एक और गुडन्यूज आई है. कार्तिक आर्यन और फिल्म एक था टाइगर फेम डायरेक्टर कबीर खान जिस फिल्म के लिए चर्चा में थे, उस फिल्म का नाम सामने आ चुका है. साथ ही इस बात का भी खुलासा हो चुका है.

इस फिल्म का नाम चंदू चैंपियन है और इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. कबीर खान और फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला को लगता है कि फिल्म बजरंगी भाईजान की तरह इस फिल्म का नाम भी काम करेगा.

कब रिलीज होगी फिल्म ?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म चंदू चैंपियन की शूटिंग अगले छह महीनों तक चलने वाली है. हालांकि अभी फिल्म की रिलीज डेट का एलान नहीं किया गया है. कहा जा रहा है कि यह फिल्म अगले साल 2024 जून में रिलीज हो सकती है. कहा जा रहा है कि इस फिल्म में वीएफएक्स होंगे और कबीर फिल्म के पोस्ट प्रोड्क्शन के काम में ज्यादा वक्त लेंगे. कबीर और साजिद दोनों का मानना है कि यह फिल्म उनके करियर में चार चांद लगा देगी.

ये भी पढे़ं : SPKK Collection Day 5 : पहले सोमवार को ही बॉक्स ऑफिस पर बैठ गई 'सत्यप्रेम की कथा', 5वें दिन का कलेक्शन देगा चौंका
Last Updated : Jul 4, 2023, 5:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details