हैदराबाद :बॉलीवुड में इन दिनों जो सबसे ज्यादा नाम चर्चित हो रहा है वो है कार्तिक आर्यन. जी हां, कार्तिक ना सिर्फ हैंडसम हैं, ब्लकि टैलेंट्ड भी हैं. अगर आपको याद नहीं तो बता दें कि फिल्म 'भूल-भुलैया 2' ने बॉलीवुड का सूखा तोड़ते हुए बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. इस फिल्म में कार्तिक के निराले कॉमेडी अंदाज ने फैंस का दिल जीता था. कार्तिक अब बॉलीवुड के अगले सुपरस्टार बनने के सफर पर हैं. वैसे आपको बता दें कार्तिक आर्यन को इस साल का सुपरस्टार चुना गया है.
सुपरस्टार ऑफ द ईयर
दरअसल, बीती रात कार्तिक आर्यन एले ब्यूटी अवार्ड्स में शामिल हुए थे, जहां बॉलीवुड की कई सुंदरियों ने दस्तक दी थी. इसमें दीपिका पादुकोण से लेकर जाह्नवी कपूर सभी ने अपनी खूबसूरती का करिश्मा दिखाया था. इसी रेड कार्पेट पर कार्तिक आर्यन की हैंडसमनेस और उनके टैलेंट का सिक्का भी चला और उन्हें एले सुपरस्टार ऑफ द ईयर अवार्ड के लिए चुना गया.
कार्तिक आर्यन ने इस खुशी को अपने फैंस संग शेयर किया है. कार्तिक ने अवार्ड के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर कर लिखा है, 'एले इंडिया का धन्यवाद, वाकई में इस साल ने मुझे बहुत कुछ दिया है..मेरे सभी फैंस का तह दिल से शुक्रिया'.
फैंस कर रहे जमकर तारीफ