मुंबई :बॉलीवुड के चार्मिंग और हैंडसम एक्टर्स में से एक कार्तिक आर्यन की हाल ही में फिल्म 'शहजादा' रिलीज हुई थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई और इस बीच टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने रूह बाबा (कार्तिक आर्यन) को लेकर फिल्म 'भूल-भुलैया-3' का एलान कर दिया था. अब कार्तिक ने अपने फैंस को बड़ी गुडन्यूज दी है. एक्टर ने अपने नए मिशन की जानकारी देते हुए एक तस्वीर भी साझा की है. दरअसल, कार्तिक आर्यन फिल्म 'प्रोटीन पुलिस' का अनाउंसमेंट किया है. इस फिल्म में वह एक स्पेशल एजेंट के रोल में नजर आएंगे. इससे ज्यादा उन्होंने और कोई जानकारी नहीं दी है.
लेकिन आपको हम बता दें कि, मशहूर फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला और 'एक था टाइगर' और चक दे इंडिया जैसी फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर कबीर खान संग कार्तिक आर्यन एक फिल्म को लेकर चर्चा में थे. हो सकता है कि इस कॉपवर्स फिल्म को कबीर खान ही डायरेक्ट करने वाले हो.
यह पहली बार होगा जब कार्तिक आर्यन किसी कॉपवर्स फिल्म में नजर आएंगे. फिल्म में वह एक स्पेशल एजेंट की भूमिका में दिखेंगे. अब कार्तिक आर्यन के फैंस के बीच उनकी इस नई फिल्म के एलान से खलबली मचने वाली है.