हैदराबाद: भूल-भुलैया-2 हिट होने के बाद कार्तिक आर्यन का सितारा बुलंदियों पर है. कार्तिक की झोली में एक और फिल्म आ गिरी है. यह फिल्म साल 1988 की सुपरहिट फिल्म 'तेजाब' की हिंदी रीमेक बताई जा रही है. 'तेजाब' में अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित ने काम किया था. फिल्म 'तेजाब' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के झंडे गाड़े थे. खबर यह भी है कि फिल्म में कार्तिक के अपोजिट श्रद्धा कपूर नजर आएंगी.
वहीं, श्रद्धा कपूर के पास भी पहले से कई फिल्में होने के बाद अब वह 'तेजाब' के रीमेक से चर्चा में हैं. बता दें, श्रद्धा पहली बार रणबीर कपूर संग रोमांटिक फिल्म में दिखेंगी, जिसे लव रंजन डायरेक्ट कर रहे हैं. वहीं, निखिल आडवाणी की फिल्म में वह नागिन का रोल प्ले करेंगी. इतना ही नहीं मीडिया की मानें तो श्रद्धा कपूर 'चालबाज' के रीमेक भी दिखेंगी.