मुंबई :बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर कार्तिक आर्यन और बला की खूबसूरत एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के फैंस के लिए गुडन्यूज है. अब पहली बार इस जोड़ी को पर्दे पर देखा जाएगा. फिल्म 'भूल चूक माफ' से यह जोड़ी पर्दे पर पहली बार दर्शकों का फुल मनोरंजन करती नजर आएंगी. इस फिल्म की जानकारी जिओ स्टूडियो टीम से आई है. फिलहाल इसके अलावा और कोई जानकारी सामने नहीं आई है. गौरतलब है कि रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' में कार्तिक आर्यन का कैमियो देखा गया था.
फैंस का सच होने जा रहा सपना
जब पहली बार थोड़ी देर के लिए कार्तिक आर्यन और श्रद्धा कपूर को एक साथ पर्दे पर देखा गया था, लेकिन अब पूरी फिल्म में पहली बार यह जोड़ी साथ में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म को करण शर्मा डायरेक्ट करने जा रहे हैं. अब कार्तिक और श्रद्धा के फैंस के लिए यह फिल्म किसी ट्रीट से कम नहीं हैं. फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' में इस जोड़ी को देखने के बाद जो फैंस इनकी फिल्म की आस लगा रहे थे, उनका सपना सच होने जा रहा है.
जियो स्टूडियो ने किया 100 फिल्मों का अनावरण